RCB vs RR: अब इस बड़े कलंक से खुद को बचाना विराट कोहली के लिए बना बड़ा चैलेंज

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: रविवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

यूं तो दिग्गज विराट कोहली (viat kohli) ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शुरुआत से ही प्रचंड फॉर्म हासिल कर ली है. लेकिन रविवार को डबल हेडर के तहत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कई बातें सामने निकल कर आयीं. मसलन हरी जर्सी का कोहली के लिए अनलकी बनना, तो अप्रैल 23 का उनके पीछे सालों से पडे़ कहना, वगरैह-वगैरह. जब घरेलू मैदान पर हजारों दर्शक कोहली का बवाल देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, तब वह ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक (पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो जाना) का शिकार बन गए. और इसी के साथ ही विराट के माथे पर बड़ा कलंक लगने का भी खतरा मंडरा गया, जिसे अपने आईपीएल करियर में दूर रखना एक बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. 

SPECIAL STORIES:

"हरी ड्रेस को दोष देना बंद करो और..." कोहली का ग्रीन किट में दूसरी बार हुआ ऐसा हाल, तो फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

फिलहाल यह कलंक गुजरात टाइंटस और अफगानिस्तान के राशिद खान के माथे पर लगा हुआ है. और यह कलंक है सबसे ज्यादा गोल्डन डक का शिकार. जी हां, राशिद खान आईपीएल में सबसे ज्यादा (10 बार) गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) का शिकार बने हैं, तो उनके बाद विंडीज और केकेआर के सुनील नरेन (सात बार) का नंबर आता है. 

Advertisement

वास्तव में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन दिग्गज काबिज हैं और इसमें अब विराट कोहली (सात बार) का नाम जुड़ गया है. विराट और सुनील नरेन के अलावा एक और नाम भारती पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का है. और विराट कोहली एक और बार गोल्डन डक का शिकार होते ही राशिद खान के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. जाहिर है कि विराट अभी कुछ साल और आईपीएल में खेलेंगे. और ऐसे में उनके लिए लिए एक बड़ा चैलेंज आगे गोल्डन डक न बनाना रहेगा.  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News