जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में वीरवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के साथ मिलकर अपनी टीम को दस विकेट से शानदार जीत तो दिलायी ही. साथ ही, कोहली ने वह विराट कारनामा कर डाला, जिसे छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ा चैलेंज रहेगा. अपनी नाबाद पारी के साथ ही विराट ने वीरवार को आईपीएल में छह हजार रन पूरे किए. और वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए. विराट ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने आईपीएल के 196वें मैच में पारी के 13वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में विराट ने नाबाद 72 और देवदत्त ने बिना आउट हुए 101 रन की पारी खेली थी.
IPL 2021: हैदराबाद को लगा जोर का झटका, टी. नटराजन बाकी आईपीएल से बाहर हुए
कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप (6021) पर आ गए हैं, जबकि उनके बाद सुरेश रैना (5,448), शिखर धवन (4,428), डेविड वॉर्नर (5,384) और रोहित शर्मा (5,368) का नंबर आता है. जाहिर है कि इन सभी बल्लेबाजों को कोहली को इस मामले में मात देने के लिए खासी मेहनत करनी होगी.
मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली इस उपलब्धि से 51 रन पीछे थे. जैसे ही विराट ने 51वां रन बनाया, वह आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले शिवम दुबे के 46 और राहुल तेवतिया के 40 रन से राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन विराट और देवदत्त ने मिलकर इसे पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.