पेसर का दिन कभी भी उलट सकता है. और खराब दिन भी बॉलर की जिंदगी में कभी भी आ सकते हैं और पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के साथ भी जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में कुछ ऐसा ही हो रहा है. पहले मैच भी सिराज के कुछ खास नहीं रहे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो मामला बहुत ही आगे चला गया. सिराज ने कोटे के चार ओवरों में 51 रन दे डाले और उनकी झोली भी खाली रही. मतलब प्रति ओवर 12.80 रन, जिसकी सिराज जैसे बॉलर से उम्मीद नहीं की जाती. और जब प्रदर्शन बिगड़ जाता है, तो फिर सोशल मीडिया पर आप बिल्कुल भी नहीं बच सकते. देखिए कैसे-कैसे मीम्स और तीखे कमेंटों के साथ खिंचायी हो रही है. फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि मोहम्मद सिराज ने टूर्नामेंट में दूसरा अर्द्धशतक जड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने तिलक को रन आउट करने के लिए हवा में लगाई चीते की तरह छलांग, देखें Video
अब यह तो सब झेलना ही पड़ेगा
यह कमेंट काफी कुछ कहने को काफी है
यह भी पढ़ें: त्रिपाठी ने धोनी के धुरंधरों के खोल डाले धागे, राहुल के सामने एक न चली किसी की
ऐसे कमेंट तो सहने ही पड़ेंगे
सोशल मीडिया ऐसा ही है, यहां ट्रोलर्स कोई भी दायरा पार कर लेते हैं
यह एक गंभीर टिप्पणी है और इस पर सिराज को विचार करना होगा
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें