RCB vs KKR: केकेआर का यह बॉलर है आरसीबी की "स्टार तिकड़ी" का सबसे बड़ा दुश्मन, कोहली के पीछे पड़े दो दुश्मन

Virat Kohli: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पीछे एक नहीं, बल्कि केकेआर के दो गेंदबाज पीछे पड़े हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: विराट को आज एक नहीं, बल्कि अपने दो बड़े दुश्मनों को जवाब देना होगा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (Ipl 2024) में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में मैच भले ही शुरुआती स्टेज का हो, लेकिन जब टक्कर आरसीबी vs केकेआर (RCB vs KKR) की हो, तो मुकाबला खुद-ब-खुद ही बड़ा हो जाता है. वजह एक तरफ कोहली और गंभीर का ही होना नहीं है, बल्कि  वजह और भी हैं. बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मुकाबला जीता है, लेकिन कागजों पर केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है. इसकी वजह है कि पिछले मैच में मिली बेहतरीन जीत और बैटिंग में तुलनात्मक रूप से ज्यादा गहराई होना. वहीं, आरसीबी की स्टार तिकड़ी (विराट, फैफ और मैक्सवेल) को अपने सबसे बड़े दुश्मन से पार पाना होगा.

यह भी पढ़ें:

 विराट कोहली ने मचाया धमाल, होली के दिन तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सुरेश रैना, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज छूटे पीछे

इस दुश्मन से पार पाएगी तिकड़ी?

आरसीबी के बिग थ्री का हाल वास्तव में सुनील नरेन के सामने बहुत ही ज्यादा खराब रहा है. कप्तान डु प्लेसी ने सुनील के सामने 70 गेंदों पर 54 रन बनाए हैं, लेकिन वह दो बार आउट भी हुए हैं. वहीं, कोहली भी नरेन के खिलाफ 145 गेंदों पर 141 रन बनाने में चार बार आउट हुए, तो मैक्सवेल तो 86 गेंदों पर सिर्फ 94 रन बनाने भर में ही चार बार आउट हो गए. एकदम साफ है कि सुनील के सामने तीनों ही दिग्गजों का औसत एकदम औसत सा ही है. और आज एक बार फिर से इन तीनों की परीक्षा होने जा रही है. 

Advertisement

यह बॉलर भी पीछे पड़ा है कोहली के!

वैसे कोहली की समस्या सुनील नरेन ही नहीं, बल्कि रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी रहे हैं. विराट इस लेग स्पिनर के सामने 33 गेंदों में केवल 31 ही रन बना सके हैं, तो वहीं कोहली अपनी छह पारियों में एक बार चक्रवर्ती का शिकार हुए हैं. और यह बताने के लिए काफी है कि कोहली को वरुण से भी बचकर चलना होगा. बच पाएंगे? यह समय ही बताएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: वोट काटने को लेकर Arvind Kejriwal का BJP पर निशाना