RCB vs KKR: अगर बेंगलुरु-कोलकाता मैच इतने बजे तक नहीं हुआ शुरू, तो फिर बदल जाएंगे हालात, जानें तमाम प्वाइंट्स के बारे में

RCB vs KKR: कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले में तय समय पर टॉस नहीं हो सका है. बहरहाल आप डिटेल से जानें कि विकल्प क्या-क्या बचे है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नयी दिल्ली:

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: भारत-पाकिस्तान तनातनी के कारण ब्रेक के बाद फिर से पटरी पर आए आईपीएल (IPL 2025) के शनिवार के मुकाबले पर बारिश की मार पड़ती दिख रही है. बेंगलुरु में जोरदार बारिश हो रही है. और इसकी वजह से ही केकेआर (RCB vs KKR) के खिलाफ उसके मुकाबले में समय पर टॉस नहीं हो सका. वैसे अगर बारिश रुक जाती है, तो मैच आयोजित तो होगा, लेकिन ओवरों की संख्या में बढ़ते समय के साथ ही कटौती भी होती रहेगी. चलिए आप डिटेल से हालात के बारे में या अपने भीतर कौंध रहे  सवालों के जवाब जान लें:

RCB vs KKR: अगर बारिश से रदद् होता है मैच, तो इस तरह बदल जाएगा आरसीबी का प्ले-ऑफ का गणित

प्र: कितने समय से ओवरों में कटौती शुरू होगी

उ: अगर 8:45 तक मैच शुरू नहीं होता है, तो इस समयावधि से ओवरों में कटौती होना शुरू हो जाएगा. 

प्र: मैच समय शुरू होने की समय सीमा क्या है?

उ: मैच समय शुरू होने की आखिरी समय सीमा 10:56 मिनट है. अगर इस समय तक मैच शुरू नहीं होता है, तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा. 

Advertisement

प्र: मैच रद्द होने की सूरत में क्या होगा?

उ: मैच रद्द होने की सूरत में दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा

प्र: अगर आखिरी समय सीमा (10:56) पर मैच शुरू होता है, तो यह कितने ओवर का होगा?

उ: आखिरी समय सीमा पर मैच शुरू होता है, तो दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवरों का मैच खेला जाएगा. 


 

Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India