रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में बुधवार को 13 रन की शिकस्त झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने यहां कहा कि उनकी टीम के अंक तालिका की जगह अपनी खामियों पर ध्यान देने की जरूरत है. चेन्नई की टीम जीत के लिए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस हार से टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कागार पर पहुंच गयी है.
धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमें यह देखते रहना चाहिए कि क्या गलत हुआ. आप अंक (तालिका) को देख कर विचलित हो सकते है. हम अपनी खामियों पर ध्यान दे रहे हैं ना कि अंक तालिका में हम किस स्थान पर हैं.'' कप्तान ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होते जा रही थी और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने निराश किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने (बेंगलोर को) प्रतिस्पर्धी स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पिच का अंदाजा रहता है. लक्ष्य का पीछा करना आकलन का खेल है. हमारे बल्लेबाज सही से आकलन नहीं कर पाए.''
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe