जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबलों में मानों रनों की बाढ़ सी आ गयी. पहले डोवेन कोवेन के बल्ले से पटाखे फूटे, तो दूसरी पाली में फिर फैफ डु प्लेसी ने जमकर पटाखे छोड़े. जो भी बैटिंग करने आया, उसी ने ही गेंदबाजों की वॉट लगा दी. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 226 रन बनाए, तो फिर आरसीबी ने कोटे में 8 विकेट पर 218 रन बनाए. दर्शकों का जमकर मनोरंज हुआ, मैच खासा रोमांचक हुआ, लेकिन गेंदबाजों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी. और अब इसी पहलू को लेकर पूर्व दिग्गजों और कमेंटेटरों ने चिंता जाहिर की है.
SPECIAL STORIES:
\VIRAL VIDEO देखें: बेटी जीवा की क्यूटनेस पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, धोनी टेंशन में थे और बेटी जीवा...
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखऱा, "फ्लैट पिच, स्माल ग्राउंड, इंपैक्ट प्लेयर", इस तरह का मैच देखने के बाद कौन बॉलर बनना चाहेगा.
हरभजन ने लिखा, "गेंदबाजों के लिए चिन्नास्वामी की पिच कब्रगाह है. 40 ओवरो में 440 रन बने. यह एकदम पागलपन है.
वैसे अगर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं, तो इस पर गौर फरमाने की जरूरत है. खासकर मैच के हालात किसी युवा खिलाड़ी के मनोबल पर जरूर बड़ा प्रहार कर सकते हैं. आप देखिए कि तुषार पांडेय ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च कर डाले, जबकि श्रीलंकाई युवा मथीशा पथिराना ने भी कोटे के ओवरों में 41 रन दे दिए. वहीं, पार्नेल जैसे अंतरराष्ट्रीय बॉलर का क्या हाल हुआ, यह आप समझ सकते हैं. लेफ्टी पेसर ने चार ओवरों में 48 रन दिए.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi