RCB Retention IPL 2024: ट्रॉफी जीतना है तो रिटेंशन लिस्ट में शामिल करना होगा ये नाम, रिकॉर्ड दे रहे गवाही

RCB Retention IPL 2024: आईपीएल 2025 के लिए फ्रैंचाइज़ के लिए नीलामी पर्स 120 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RCB 2024-2025 Retention list

RCB Retention IPL 2024 Faf Du Plessis: आईपीएल रिटेंशन को लेकर सभी की नज़रे टीम के फैसले पर तिकी हुई हैं की आखिर कौन सी टीम किसको रिटेन करेगी. इस बीच बात करते हैं आरसीबी टीम की जिसको ट्रॉफी जीतने का बेसब्री  से इंतज़ार है, इस टीम में कई डिजाज़ खिलाड़ी शामिल हुए तो कई खिलाड़ियों का वक्त के साथ टीम से जुदा होना भी हुआ, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli IPL Retention List 2024) एक ऐसा नाम हैं जो इस टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अब तक एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आ रहे हैं. बात करें आईपीएल रिटेंशन लिस्ट (IPL Retention List 2024) की तो इसमें विराट कोहली का नाम तो हर हाल में शामिल रहेगा मगर ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए रिटेंशन लिस्ट में कप्तान फाफ डु प्लेसिस को शामिल करना होगा जो की आरसीबी के लिए एक मजबूत स्तंभ हैं.


रिकॉर्ड की बात करें तो फॉफ डु प्लेसिस ने RCB के लिए साल 2022 में 468 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.52 का रहा था. साल 2023 में 730 रन बनाए थें और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.68 का रहा था. साल 2024 में फॉफ ने 438 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.62 का रहा था.

फॉफ डु प्लेसिस RCB के लिए

साल 2022 - 468 रन - स्ट्राइक रेट 127.52
साल 2023 - 730 रन - स्ट्राइक रेट 153.68
साल 2024 - 438 रन - स्ट्राइक रेट 161.62 

Advertisement

आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. यह रिटेंशन के ज़रिए या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है. छह रिटेंशन/RTM में अधिकतम पाँच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं. आईपीएल 2025 के लिए फ्रैंचाइज़ के लिए नीलामी पर्स 120 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. फ्रैंचाइज़ के लिए अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla