सचिन तेंदुलकर ने की प्रशंसा तो खुशी के मारे चहक उठे दिनेश कार्तिक, कहा कुछ ऐसा

सचिन द्वारा खुद की सराहना किए जानें के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी भावना सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरसीबी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक
मुंबई:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए आईपीएल का 15वां सीजन शानदार गुजर रहा है. आरसीबी ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त हुई है, जबकि दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. मौजूदा सीजन में बैंगलोर के मजबूत खेमे को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी काफी प्रभावित हैं, और उसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. आरसीबी की टीम में इस साल एक बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. इसी कड़ी में देश के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी एक वीडियो के माध्यम से आरसीबी की सराहना की है.

शेयर किए गए वीडियो में सचिन आरसीबी के जिस बल्लेबाज से सर्वाधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं, वह हैं देश के 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). सचिन ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, 'इनकी टीम में निचले क्रम में जो सबसे डेंजरस खिलाड़ी हैं वो हैं दिनेश कार्तिक. कार्तिक के पास 360 डिग्री शॉट खेलने का हुनर है. इस दौरान उनके सामने चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज. वह पहली गेंद से अटैक करते हैं.'

Advertisement

'वह चुने गए लेकिन रैना नहीं': RR के खिलाफ फ्लॉप होते ही विजय शंकर पर बरसे फैंस

उन्होंने आगे कहा, 'वह शॉट खेलने से पहले प्लान नहीं करते हैं. वह गेंद का इंतजार करते हैं और फिर अपने शॉट का चयन करते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ी लाइन और लेंथ को उतनी तेजी से पिक करते हैं, जितनी तेजी से वह करके दिखा रहे है.'

Advertisement

सचिन के इस वीडियो को दिनेश कार्तिक ने भी शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने लिखा, 'अत्यधिक खुशी का अहसास जब क्रिकेट के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम खुद आपकी तारीफ करते हैं.'

Advertisement

काउंटी क्रिकेट में दिखी भारत-पाक जोड़ी, ससेक्स के लिए किया पदार्पण

बता दें जारी सीजन में कार्तिक आरसीबी के लिए बखूबी अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए अबतक पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 131 रन बनाए हैं. कार्तिक का मौजूदा सीजन में स्ट्राइक रेट 218.33 का है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mercedes-Benz G 580 के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With Technical Guruji | EQ Technology