IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 'सर' रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Ravindra Jadeja World record in WTC : सर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जडेजा ने बल्ले से 72 रन की अहम पारी खेली, अपनी पारी के दौरान जडेजा ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja scripts huge WTC feat in Lord's Test. जडेजा ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 15 अर्धशतक, 130 से अधिक विकेट और 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
  • जडेजा ने भारत की पहली पारी में 131 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था, जिससे टीम को मजबूती मिली.
  • जडेजा ने नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ravindra Jadeja World record in WTC history : लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lord's Test) में सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja record in Test) ने इतिहास रच दिया है. भले ही जडेजा शतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास (WTC History) में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. जडेजा ने भारत की पारी के दौरान 72 रन की पारी खेली. 72 रन बनाने के दौरान जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में  15 अर्धशतक, 130+ विकेट और 2000+ रन बनाने बाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. (Ravindra Jadeja Scripts History)

जडेजा ने खेली अहम पारी

रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अपनी उपयोगिता साबित की और लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक अहम अर्धशतक जड़कर धमाका कर दिया. जडेजा ने भारत को मुश्किल से उबारा और इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों के करीब पहुंचाने में अहम भूमिाक निभाई. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में जडेजा का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है. 

अपनी पारी में जडेजा ने 131 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके और एक छक्के लगाने में सफलता हासिल की. जडेजा ने भारत की पारी के दौरान नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की अहम साझेदारी की फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की साझेदारी कर टीम को इंग्लैंड के स्कोर के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. 

Advertisement

मैच की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बनाए. बता दें कि सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Hindi Controversy: मराठी में बात न करने पर रिक्‍शा वाले की पिटाई | BREAKING NEWS