लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 15 अर्धशतक, 130 से अधिक विकेट और 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. जडेजा ने भारत की पहली पारी में 131 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था, जिससे टीम को मजबूती मिली. जडेजा ने नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.