P&G ने पाकिस्तान में कारोबार बंद कर दिया है जिससे देश में साबुन और रेजर ब्लेड की कमी की आशंका बढ़ गई है. पाकिस्तान में कई मल्टीनेशनल कंपनियां आर्थिक चुनौतियों के कारण अपने कारोबार को धीरे-धीरे बंद कर रही हैं. P&G ने 1991 में पाकिस्तान में प्रवेश किया था और बाद में सोप और डिटर्जेंट प्लांट स्थापित किए थे.