"मैं सिर्फ अपने बल्ले को...", आखिरी दो गेंदों का सामना करने से पहले क्या सोच रहे थे रवींद्र जडेजा, खुद किया खुलासा

IPL Final: मैच की आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने छक्का और चौका लगाकर CSK को IPL का पांचवां खिताब दिला दिया. आखिरी 2 गेंद पर CSK को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, और जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंदों पर पहले छक्का, और फिर चौका लगाकर धोनी की टीम को खिताब दिला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ravindra Jadeja IPL: जडेजा ने बताया, आखिरी दो गेंद पर क्या सोच रहे थे

Ravindra Jadeja IPL: IPL Final: मैच की आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने छक्का और चौका लगाकर CSK को IPL का पांचवां खिताब दिला दिया. आखिरी 2 गेंद पर CSK को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, और जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंदों पर पहले छक्का, और फिर चौका लगाकर धोनी की टीम को खिताब दिला दिया. यह एक ऐसा पल था जब मैच गुजरात की ओर जाता हुआ दिख रहा था. लेकिन इस बार जड्डू के सामने मोहित शर्मा करिश्मा नहीं कर पाए. जडेजा ने आखिरी की दो गेंद पर 10 रन बनाकर सीएसके को जीत दिला दी. 

मैच के बाद जडेजा ने उस सांस रोक देने वाले पल को लेकर बात की और बताया कि आखिर उस समय उनके जेहन में क्या चल रहा था.  जडेजा ने कहा, 'अपने दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं.. वे बड़ी तादाद में सीएसके को सपोर्ट करने आए हैं.. यह अद्भुत है.. वे देर रात तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे.. सीएसके के प्रशंसकों को बधाई देना चाहता हूं.. इस जीत को अपनी टीम के खास सदस्यों में से एक एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं.. '

IPL खिताब जीतने पर साथी खिलाड़ी मना रहे थे जश्न, लेकिन धोनी ने ऐसा कर जीत लिया दिल, Video

आखिरी की दो गेंदों पर क्या सोच रहे थे जडेजा

वहीं, उन आखिरी दो गेंद को लेकर जडेजा क्या सोच रहे थे, उसको लेकर भी क्रिकेटर ने जवाब दिया. जडेजा ने कहा कि, 'मैं बस यही सोच रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे ज़ोर से बल्ला घुमाने की जरूरत है.  मैं सीधा हिट करना चाह रहा था क्योंकि मोहित धीमी गेंद कर सकता है, मैं ये जानता था.. सीएसके के हर फैन को बधाई देना चाहता हूं.. आप जिस तरह से हमें चीयर करते आ रहे हैं, वैसे ही जयकार करते रहें..'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सीएसके ने यह पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में साल 2021 में चेन्नई ने खिताब जीता था, वहीं,  साल 2010, 2011, 2018, 2021, और अब 2023 में आईपीएल का खिताब जीतकर सीएसके ने  मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी आईपीएल का खिताब 5 बार जीता है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Arrest: Patna के गांधी मैदान में सुबह 4 बजे जबरन उठाए गए प्रशांत किशोर हुए अरेस्ट