- सर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे ऑलराउंडर बने हैं
- जडेजा ने यह उपलब्धि 87 टेस्ट मैचों में हासिल की, जो भारत के सबसे तेज रिकॉर्ड की तरह दर्ज हुई
- उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है, जो पहले भारतीय तेज ऑलराउंडर थे
Ravindra Jadeja record : सर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कपिल देव, इयान बॉथम और विटोरी के बाद 4000 रन बनाने और 300+ विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए हैं. वहीं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले जडेजा भारत के सबसे तेज खिलाड़ी हैं. ऐसा कर जडेजा ने कपिल देव को पछाड़ दिया है. जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जो बॉथम के 72 टेस्ट मैचों के बाद दूसरा सबसे तेज है.
टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट का डबल
इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट)
कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
डैनियल विटोरी (4531 रन, 362 विकेट)
रवींद्र जडेजा (4000* रन, 338 विकेट)
सर जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
सर रविंद्र जडेजा टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट का डबल धमाका करने वाले सबसे तेज भारतीय हैं और साथ ही ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर हैं. जडेजा से तेज ऐसा कमाल इयान बॉथम ने किया है. इयान बॉथम ने टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट अपने करियर के 72वें टेस्ट में पूरा करने में सफल रहे थे. वहीं, जडेजा इस मुकाम पर 87 टेस्ट मैच में पहुंचने में सफल रहे हैं.
सबसे कम टेस्ट मैचों में 4000 रन + 300 विकेट
- 72 - इयान बॉथम
- 88 - रवींद्र जडेजा*
- 97 - कपिल देव
- 101 - डैनियल विटोरी
वहीं, भारत ने पहली पारी में 189 का स्कोर बनाया, भारत ने पहली पारी में 30 रन की लीड हासिल की. भारत की ओर से केएल राहुल ने 39 और जडेजा ने 27 रन बनाए, बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 सफलताएं हाथ लगीं. जिसके बाद भारत ने लंच तक ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, केएल राहुल ने 39 रन रन की पारी खेली, इसके अलावा सुंदर 29 और पंत 27 रन बनाकर आउट हुए हैं.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज













