रवींद्र जडेजा ने उड़ाया KKR टीम की खास 'रणनीति' का मजाक, बोले- मास्टर स्ट्रोक नहीं है, सिर्फ दिखावा है..'

एशेज सीरीज (The Ashes) का चौथा टेस्ट (AUS vs ENG 4th Test) मैच ड्रा पर खत्म हुआ. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका काफी कम ही आता है जब टेस्ट मैच के परिणाम का फैसला आखिरी गेंद तक जाता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जडेजा ने मारा तंज

एशेज सीरीज (The Ashes) का चौथा टेस्ट (AUS vs ENG 4th Test) मैच ड्रा पर खत्म हुआ. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका काफी कम ही आता है जब टेस्ट मैच के परिणाम का फैसला आखिरी गेंद तक जाता है. ऐसा ही टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया. जहां दिन के आखिरी गेंद होने के बाद ही टेस्ट मैच के परिणाम का फैसला हो पाया. टेस्ट मैच के आखिर दिन के आखिरी सत्र के आखिरी पलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी, ऐसे में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपने 8 खिलाड़ियों को बल्लेबाज के पास खड़ा कर दिया, जिससे इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी गलती करें और आउट हो जाए. लेकिन जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया और टेस्ट मैच को ड्रा कर दिया. टेस्ट मैच के ड्रा होने पर फैन्स और क्रिकेटरों ने ट्विट कर रिएक्ट किया और इस टेस्ट मैच को शानदार बताया. 

Ashes 2021-22: स्मिथ ने पिच पर नचाई गेंद, चकमा खाकर आउट हुआ बल्लेबाज, दिखी 'शेन वार्न' की झलक- Video

वहीं, केकेआर ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें केकेआर टीम के खिलाड़ी धोनी के खिलाफ वैसी ही रणनीति अपनाते दिखे थे जैसे कि ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच में आखिरी समय में अपनाया था. केकेआर ने उस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह क्षण जब टेस्ट क्रिकेट में एक क्लासिक चाल वास्तव में आपको टी20 मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाती है!' इस कैप्शन को देखकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने कमेंट कर मजे लिए.

Advertisement

दरअसल जडेजा ने कमेंट कर रिएक्ट किया और लिखा, 'यह कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं है!सिर्फ दिखावा है.' जडेजा का यह कमेंट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि केकेआर ने जिस मैच की बात की है उस मैच में केकेआर की कप्तान गौतम गंभीर थे और गंभीर ने ही धोनी को आउट करते लिए टेस्ट मैच की तरह उनके आस-पास खिलाड़ियों की फौज तैनात कर दी थी.

Advertisement

श्रीलंका बोर्ड इस बल्लेबाज को कर चुका है तीन बार निलंबित, अब सिर्फ 30 की उम्र में लिया टेस्ट से संन्यास

Advertisement

वहीं, बात करें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तो चौथा टेस्ट ड्रा रहने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले के तीनों टेस्ट में जीत हासिल की थी. पांचवां टेस्ट मैच अब 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा.

Advertisement

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

Featured Video Of The Day
15 Minute तक पानी के नीचे पड़ा रहा मासूम, स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत | Maharashtra News | Mumbai