- भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन और 100 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है.
- वह इस चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
- जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 41 मैचों में भाग लिया है.
- उन्होंने अपने करियर में 2010 रन बनाए हैं.
Ravindra Jadeja Create History In WTC: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 या 2000 से अधिक रन के साथ-साथ 100 या 100 से अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक 36 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 41 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 2010 रन निकले हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 132 सफलता प्राप्त की है.
बेन स्टोक्स के पास है बराबरी करने का मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास भी यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 55 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 3365 रन निकले हैं. मगर गेंदबाजी के दौरान वह 86 विकेट ही चटका पाए हैं. भविष्य में वह 14 विकेट और प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह भी जडेजा के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
बात करें रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 82 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 121 पारियों में 35.3 की औसत से 3495 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट के इतने ही मुकाबलों की 153 पारियों में 24.61 की औसत से 324 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके नाम तीन बार 10 और 15 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा जुड़ा है.
यह भी पढ़ें- उस्मान ख्वाजा ने तो कमाल कर दिया, पहले गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर यह कारनामा करके छा गए