Spot Fixing: ब्रेंडन टेलर के खुलासे के बाद रविचंद्रन अश्विन की आई प्रतिक्रिया, कहा...

अश्विन ने कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिए ‘ब्लैकमेल’ करने वाला खुलासा सभी के लिये आंख खोलने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
नई दिल्ली:

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) का भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिये ‘ब्लैकमेल' करने वाला खुलासा सभी के लिये आंख खोलने वाला है और ऐसे में जब कोई अन्य विकल्प पर दांव लगाना हो तो वहां से चुपचाप निकलने में ही भलाई है. टेलर ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया उनसे 2019 में एक भारतीय व्यवसायी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया था तथा इसकी रिपोर्ट देर से करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) उन पर कई वर्षों का प्रतिबंध लगा सकती है.

अश्विन ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘जागरूकता फैलाओ. पोकर टेबल पर हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें दांव लगाने या छोड़ने का विकल्प देता है. ऐसे में टबल छोड़ना ही महत्वपूर्ण है. ईश्वर ब्रेंडन और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.'' टेलर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दावा किया कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक' दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था.

दुखद! पाकिस्तान के लिए 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाला खिलाड़ी नहीं रहा

उन्होंने इस व्यवसायी  के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गयी थी.

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections के लिए Colaba में बना ख़ास Polling Booth, जानिए कैसे लोगों कि होगी मदद
Topics mentioned in this article