दुनिया के इन 5 गेंदबाजों ने टेस्ट में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों को किया है बोल्ड, इतिहास रचने के करीब भारतीय दिग्गज

Ravichandran Ashwin Close to Breaking Shane Warne Record: टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के इन 5 गेंदबाजों ने सर्वाधिक बार बोल्ड करते हुए बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. खास मामले में भारतीय दिग्गज का भी नाम आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिकॉर्ड के दहलीज पर रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin Close to Breaking Shane Warne Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है. फैंस की निगाहें एक बार फिर से अनुभवी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के उपर टिकी हुई हैं. अश्विन का कहर अगर पुणे टेस्ट में देखने को मिला तो वो कई उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं. इन्हीं उपलब्धियों में एक उपलब्धि यह भी है कि पुणे टेस्ट में वह 9 बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए शेन वॉर्न के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाने का खास रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने 230 टेस्ट पारियों में 167 बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया है. 

मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम है. जिन्होंने 350 टेस्ट पारियों में 137 बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

तीसरे स्थान पर दिवंगत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं. उन्होंने 273 टेस्ट पारियों में 116 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है. अश्विन के पास दूसरे टेस्ट मुकाबले में वॉर्न को ही पछाड़ने का मौका है. 

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से 104 टेस्ट मैच की 196 पारियों में 108 बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं. तीसरे टेस्ट मैच में वह 9 बल्लेबाजों को और बोल्ड करने में कामयाब होते हैं तो वह खास मामले में वॉर्न को पछाड़ देंगे. 

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार बोल्ड करने वाले पांचवें गेंदबाज फ्रेड ट्रूमन हैं. वह इंग्लैंड के लिए 127 टेस्ट पारियों में 103 बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test: केएल राहुल की होगी छुट्टी, कामरान अकमल ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जानें वजह

Featured Video Of The Day
Dancing Plague: जब नाचते-नाचते सड़कों पर मरने लगे सैकड़ों लोग
Topics mentioned in this article