Ravichandran Ashwin Picks His All Time IPL XI: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अश्विन ने अपनी इस टीम की कमान किसी और के हाथों में नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर रखी है.
वहीं 38 वर्षीय क्रिकेटर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में मौजूदा वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को चुना है. दोनों ही दिग्गजों का आईपीएल में शिरकत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा प्रतिष्ठित लीग में इन दोनों खिलाड़ियों के पास एक लंबे समय तक कप्तानी करने का भी अनुभव है.
रविचंद्रन अश्विन की टीम में ये चार विदेशी खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जिन चार विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव किया है. उसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शेन वॉटसन जैसे धुरंधरों का नाम गायब है. भारतीय दिग्गज ने अपनी टीम में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, अफगान ऑलराउंडर राशिद खान, वेस्टइंडीज के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को शामिल किया है.
पेस तिकड़ी में शामिल हैं ये तीन धुरंधर
अश्विन ने अपनी पेस तिकड़ी में जिन तीन धुरंधरों को शामिल किया है. उसमें लसिथ मलिंगा के अलावा भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. मलिंगा, बुमराह और भुवनेश्वर की आईपीएल में उम्दा गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है.
रविचंद्रन अश्विन की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: इतिहास पलटा, तनवीर संघा और सैम बिलिंग्स ने की मलिक और अजमल वाली गलती, वॉर्नर ने पकड़ लिया माथा