रविचंद्रन अश्विन ने बना दिया स्पेशल "पाकिस्तान रिकॉर्ड", 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Ashwin rarest of the rare record: अश्विन के संन्यास लेने के बाद से ही उसने जोड़ा कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड सामने आ रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravichandran Ashwin's rare feat: संन्यास के बाद अश्विन से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं

हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर देने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के करियर की समीक्षा हो रही है, तो कोई न कोई स्पेशल रिकॉर्ड निकलकर सामने आ रहा है. इसकी कड़ी में अश्विन बहुत ही खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन उन 14 भारतीय खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया है, तो ऐसा करने वाले वह इतिहास के 78वें क्रिकेटर हैं, लेकिन पिछले करीब 147 साल के टेस्ट इतिहास की यात्रा में सौ या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में इकलौते ऐसे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला. वैसे इस सूची में भारत के और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जल्द ही इस क्लब का हिस्सा बन सकते हैं. 

IND vs AUS: "मुझे तो..." अश्विन के रिटायरमेंट के बारे में जानकर शॉक्ड में थे रविंद्र जडेजा

अब यह तो सभी के सामने है कि दोनों देशों के खराब रिश्तों के कारण साल 2007 से ही द्विपक्षीय सीरीज नहीं  खेले हैं. ऐसे में एक पीढ़ी के क्रिकेटरों का एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका ही नहीं मिला. अश्विन का टेस्ट करियर साल 2011 में शुरू हुआ, तो अगले करीब 13 साल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका ही नसीब नहीं हो सका. 

ये खिलाड़ी भी बनेंगे हिस्सा

जल्द ही अश्विन के क्लब में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हो सकते हैं. इन दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, जबकि दोनों ही सौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं.वैसे जैसे हालात चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर मची खींचतान के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि कम से कम 2027 तक को दोनों के एक-दूसरे के यहां जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. और तब तक पुजारा और कोहली दोनों ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.ं 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar