Ravichandran Ashwin Retirement Fans Reaction: भारतीय फैंस के लिए कभी खुशी-कभी गम का माहौल तब बन गया जब टीम इंडिया ने जुझारू प्रदर्शन दिखते हुए गाबा टेस्ट को ड्रा कराया और दूसरी तरफ टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement from All Format) ने संन्यास का ऐलान कर दिया, खेल जगत में कई दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया है लेकिन अश्विन के संन्यास के इस अंदाज़ ने फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया है, बारिश की वजह से मैच ड्रा के फैसले के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर सामने आई जिसमे अश्विन, विराट कोहली से बात करते हुए नज़र आ रहे और उसके अगले ही पल विराट ने पीछे मुड़कर अश्विन को गले लगा लिया.
आम तौर पर किसी भी खिलाड़ी को संन्यास के ऐलान के समय भावुक जरूर देखा गया है लेकिन वो खुशी के आँसू कहे जाते है जो अश्विन के मामले में नहीं देखने को मिला. इसके बाद फैंस के बीच भी इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी की आखिर अश्विन इतने शानदार करियर के अंत के बावजूद इतने मायूस क्यों नज़र आ रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम से लेकर कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे अश्विन लगातार ऐसे दिखे जैसे वो अपने ही इस फैसले से खुश नहीं है या फिर उनके दिमाग में कुछ चल रहा, ऐसी चर्चा इसलिए भी है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अश्विन ने कहा ,‘‘ मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है.'' इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए. 38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था.
पूर्व चयनकर्ता और स्पिनर सरनदीप सिंह संन्यास पर हैरान
"मैं हैरान हूं कि उन्होंने अचानक यह फैसला कैसा कर लिया है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि अश्विन के रिटायरमेंट के पीछे कोई बात है जो हमें नहीं पता है. लेकिन इतना तो मैं कहूंगा कि अभी अश्विन को रिप्लेस करने वाला कोई भी स्पिनर नहीं है. "
पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "भारत में डोमेस्टिक या इंटरनेशनल लेवल पर कोई ऐसा स्पिनर नहीं है जो आर अश्विन को रिप्लेस कर सके. यह फैसला चौंकाने वाला है. थोड़े दिनों में और बातें पता चलेंगी.". पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, अश्विन का अचानक से रिटारमेंट लेने मेरे समझ के परे हैं. अश्विन जैसे खिलाड़ी को सर पर बिठा के रखना चाहिए, यह आम बात नहीं है. अश्विन के रिकॉर्ड को तो आप देंखे, उन्होंने कितना गजब का परफॉर्मेंस किया है. मैं हैरान हूं."
अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं .वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहुंचे अश्विन के चेहरे का भाव आज बिलकुल अलग लग रहा था. उनको देखने से ये साफ पता चल रहा था की ये फैसला उनके लिए एक खिलाड़ी के रूप में कितना मुश्किल है.