जब वह क्रीज पर जम जाता है तो बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है : शास्त्री

शुबमन गिल ने मौजूदा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है और आगामी हफ्तों में उसके कुछ प्रभावशाली पारियां खेलने की उम्मीद है. शास्त्री ने कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो खराब गेंद को बाहर भेजने में सक्षम है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रवि शास्त्री ने विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक बताया
नई दिल्ली:

केकेआर से गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने ओपनर बल्लेबाजी शुबमन गिल ने दूसरे मैच में अपने टैलेंट को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गिल ने 46 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुबमन गिल की  जमकर तारीफ की है. 

यह पढ़ें- PBKS vs GT : बेस प्राइस या 6.75 करोड़ वाला खिलाड़ी, किसे मिलेगा Playing XI में खेलने का मौका

उन्होंने  रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज शुबमन  गिल को ‘विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक' करार किया जो अपने अपार स्ट्रोक्स की वजह से खेल के टी20 प्रारूप के लिये पूरी तरह फिट हैं. गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में गुजरात टाइटन्स के लिये खेल रहे हैं. 22 साल का यह खिलाड़ी इस सत्र को आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके के तौर पर लेना चाह रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2022: पंजाब और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में गिल के प्रदर्शन पर बात करते हुए शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' क्रिकेट लाइव पर कहा, ‘‘गिल देश और विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक है. अगर वह इसी तरह खेलता है तो वह बड़े स्कोर बना सकता है. जब वह क्रीज पर जम जाता है तो बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है. '' उन्होंने कहा, ‘‘उसमें गेंद को सीमा से बाहर करने के लिये वह दमखम है, समय है और ताकत है. वह खेल के इस प्रारूप के लिये ही बना है. उसका शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेशन उसे दबाव कम करने में मदद करते हैं. ''

Advertisement

गिल ने मौजूदा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है और आगामी हफ्तों में उसके कुछ प्रभावशाली पारियां खेलने की उम्मीद है. शास्त्री ने कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो खराब गेंद को बाहर भेजने में सक्षम है. शार्ट गेंद खेलने में माहिर है. '' उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में, अच्छी बल्लेबाजी पिच पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकते हो, आप एक नयी फ्रेंचाइजी के लिये खेल रहे हो, इससे आपका आत्मविश्वास ही बढ़ेगा. ''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के बयान पर Bihar तक सियासत तेज है