शाहिद अफरीदी बोले- ODI अब 40 ओवर का होना चाहिए, रवि शास्त्री ने ऐसा कहकर किया रिएक्ट

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) की लोकप्रियता में आई गिरावट को देखते हुए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वनडे क्रिकेट में बदलाव को लेकर अपनी बात सामने रखी है. अफरीदी चाहते हैं कि यदि वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाना है तो इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
क्या वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का कर देना चाहिए

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) की लोकप्रियता में आई गिरावट को देखते हुए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वनडे क्रिकेट में बदलाव को लेकर अपनी बात सामने रखी है. अफरीदी चाहते हैं कि यदि वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता को बचाना है तो इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए. दरअसल पाकिस्तानी टीवी समा में अफरीदी ने अपनी बात रखी थी. जिसपर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रिएक्ट किया है. अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि, 'वनडे क्रिकेट अब काफी बोरिंग हो गया है. मैं वनडे क्रिकेट को मनोरंजक बनाने के लिए 50 ओवर से 40 ओवर करने का सुझाव दूंगा.' जिसपर शास्त्री ने कहा है कि वो अफरीदी के इस सुझाव का समर्थन करते हैं.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान फैनकोड पर कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि, 'खेल की अवधि को छोटा करने में कोई बुराई नहीं है. जब वनडे शुरू हुआ था तो यह 60 ओवर का था. जब हमने 1983 में विश्व कप जीता था, तब यह 60 ओवर का खेला गया था, उसके बाद लोगों को लगा कि 60 ओवर कुछ ज्यादा ही लंबे हैं.'

पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि, 'लोगों ने पाया कि 20 से 40 के बीच के ओवरों को पचाना मुश्किल होता है. इसलिए उन्होंने इसे 60 से घटाकर 50 कर दिया. तो उस फैसले को अब कई साल बीत चुके हैं, तो क्यों न इसे 50 से घटाकर 40 कर दिया जाए. क्योंकि आपको आगे की सोच और विकसित करनी होती है, यह बहुत लंबे समय तक 50 तक रहा है. आपको वनडे क्रिकेट में फैन्स के उत्साह को बढ़ाए रखना है तो ऐसे कदम उठाने ही होंगे'.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था जिसके बाद यह बहस काफी तेज हो गई कि क्या वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है. यही कारण हा कि दुनिया भऱ के क्रिकेट दिग्गज लगातार इस बहस पर अपनी राय दे रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya