'BCCI पूर्व अध्यक्ष गांगुली..' दिल्ली की हार से बौखलाए रवि शास्त्री, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

IPL 2023 Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्ल (Delhi Capitals) का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. टीम को लगातार 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ravi Shastri on Ganguly

IPL 2023 Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्ल (Delhi Capitals) का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. टीम को लगातार 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की हार को देखकर कमेंटेटर रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) नाराज हो गए हैं. कमेंट्री करने क्रम में शास्त्री ने दिल्ली टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है. शास्त्री का मानना है कि समय आ गया है कि डगआउट में बैठे दिग्गज अब आगे आए और हार की जिम्मेदारी ले. शास्त्री ने कहा कि, 'जिस तरीके से सभी टीमें जीतकर आगे की ओर बढ़ रही है, दिल्ली को यहां से वापसी करना काफी मुश्किल होगा, दिल्ली के डगआउट में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें जीतने की आदत रही है. डेविड वॉर्नर भी जीत के आदि हैं. यह हारने के बारे में नहीं है बल्कि चौंकाने वाली बात है.  पांच मुकबले में आप जीत नहीं रहे हैं आपकी टीम थकी हुई लग रही है.  करीबी हारना अलग बात है लेकिन टीम बड़े अंतर से हार रही है.'

पूर्व भारतीय कोच ने रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को लेकर भी बातें कही, शास्त्री ने कहा कि, 'यह खुशी की कहानी नहीं है. BCCI पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोचा होगा कि इस बार अच्छा होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, इन दिग्गजों को आगे आकर कुछ करना होगा.'

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में अब दिल्ली आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली को मिल रही लगातार हर पर सहवाग ने भी रिएक्ट किया है और कहा है कि 'कोच को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी, कोच का काम कुछ नहीं होता है लेकिन अब समय आ गया है कि दिल्ली की टीम सही रणनीति के साथ आगे बढ़े.' दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अब अगला मुकाबला 20 अप्रैल को केकेआर के साथ होना है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट