CWC2023 Semifinal: "हमें हर हालत में..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

रासी वान डेर डुसेन ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच को लेकर कहा कि आस्ट्रेलिया के पास नॉकआउट मैच जीतने का अच्छा अनुभव है लेकिन इस बार उनकी टीम भी 'हर हालत में जीतने' की सोच के साथ उतरेगी. ब

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जायेगा

Rassie van der Dussen: कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने लीग स्टेज में खेले 9 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि उसे सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहेगी. वहीं टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. दक्षिण अफ्रीका की अब अगली परीक्षा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के इन-फॉर्म बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने बड़ा बयान दिया है.  रासी वान डेर डुसेन ने कहा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हर हाल में जीत के साथ मैदान पर उतरेगी.

दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो रहे रासी वान डेर डुसेन, जिन्होंने नाबाद 76 रनों की पारी खेली. रासी वान डेर डुसेन ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच को लेकर कहा कि आस्ट्रेलिया के पास नॉकआउट मैच जीतने का अच्छा अनुभव है लेकिन इस बार उनकी टीम भी 'हर हालत में जीतने' की सोच के साथ उतरेगी. बता दें, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल बृहस्पतिवार 16 नवंबर को खेला जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा,"हम कई बार बहुत कम अंतर से सेमीफाइनल से चूक गए हैं और इस बार जीत के इरादे से ही उतरे थे. हमें हर हालत में जीतना है और फोकस उसी पर है." हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है. वान डेर डुसेन ने कहा,"यह आदर्श स्थिति नहीं है. हम देखेंगे कि कल क्या स्थिति रहती है. वह इस समय लय के लिये जूझ रहा है लेकिन टीम को उसकी जरूरत है."

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार सेमीफाइनल 2015 में खेला था. आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीता था. वान डेर डुसेन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मेरा मानना है कि इस बार सेमीफाइनल अलग होगा. आस्ट्रेलिया को हालांकि सेमीफाइनल खेलने और विश्व कप जीतने का अनुभव है लेकिन मैच के दिन जो टीम अपनी रणनीति पर अमल कर ले, वही जीतती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: AFG vs SA: 'करामाती' राशिद खान की गुगली के सामने चारों खाने चित हुए क्लासेन, विश्व कप में बनाया बवाली रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अगर फखर 20 या 30 ओवर तक..." इंग्लैंड के खिलाफ कैसे असंभव को संभव करेगी पाकिस्तान, बाबर आजम ने बताया पूरा प्लान

Featured Video Of The Day
Israel PM Benjamin Netanyahu: Tel Aviv की Court में पहुंचे नेतन्याहू, भ्रष्टाचार के मामले पर सुनवाई