एशिया कप (Asia Cup 2022) के आगाज के साथ ही अफगानिस्तानी स्टार राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. राशिद ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बार एशिया कप में धमाल मचा सकता है. राशिद ने माना है कि इस बार के एशिया कप में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस टूर्नामेंट में काफी रन बनाएंगे और गेंदबाजों को मुश्किल में डालने में सफल रहेंगे. राशिद ने पाकिस्तानी पत्रकार सवेरा पाशा के यू-ट्यूब चैनल पर अपनी राय दी है.
उन्होंने कहा कि, 'वह बहादुर खिलाड़ी है, उसने जिस तरह से आईपीएल में परफॉर्म किया है उसे देखकर मैं यह कह सकता हूं कि यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार के लिए काफी बड़ा होने वाला है. वह एक ऐसा प्लेयर है जो हमेशा सकारात्मक ही सोचता है. जब वह बल्लेबाजी करता है तो काफी बिजी रहता है. उसके बल्ले से लगातार रन निकलते रहते हैं. वह हमेशा अच्छा परफॉर्म करना चाहता है.'
राशिद ने आगे कहा कि, 'आईपीएल में उसके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल भरा रहा था. उसके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है जोकि एक अच्छी बात है. वह जब सामने बल्लेबाजी कर रहा है तो आपसे भी बेस्ट निकलता है. इस बार भी मैं एशिया कप में उसके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.'
हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार की तुलना एबी डिविलयर्स से की थी. उन्होंने कहा था कि 'वह मैदान पर 360 डिग्री बल्लेबाज है. हर कॉर्नर पर उसके बल्ले से रन निकलते हैं. हर तरह का शॉट है उसके पास, यकीनन गेंदबाजों के लिए वह एक चुनौती है'.
* बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा
* सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया
* MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe