Rashid Khan: 'करामती खान' ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, एक साथ तोड़ा 5 दिग्गजों का रिकॉर्ड

Rashid Khan record in IPL: मैच की बात करें तो बता दें कि राजस्थान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 196 रन 20 ओवर में बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने आखिरी गेंद पर मैच को जीतकर कमाल कर दिया. इस सीजन राजस्थान को पहली हार मिली

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashid Khan IPL 2024

Rashid Khan record in IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के दिग्गज राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, राशिद ने जहां गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लेने का कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राशिद के ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर राशिद ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है.  राशिद खान आईपीएल के इतिहास में 25 या उससे कम उम्र के दौरान सबसे ज्यादा दफा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. (IPL)

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement

Advertisement

राशिद ने 12वीं बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. ऐसा कर राशिद ने एक साथ कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. बता दें कि इस मामल में गिल ने अबतक  9 बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 8 बार, रोहित शर्मा ने 7 बार तो वहीं रहाणे ने भी 25 या उससे कम उम्र के दौरान 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे थे. संजू सैमसन ने भी इस मामले में आईपीएल में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता हासिल की  थी. इस समय राशिद की उम्र 25 साल है और गिल की उम्र 24 साल है. ऐसे में गिल के पास राशिद के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. 

Advertisement

25 या उससे कम उम्र में आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी (Most Player of the Match Awards in IPL at age 25 or less)
12- राशिद खान
9-शुभमन गिल
8- ऋतुराज गायकवाड़
7 - रोहित शर्मा
7- अजिंक्य रहाणे
7- संजू सैमसन

Advertisement

मैच की बात करें तो बता दें कि राजस्थान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 196 रन 20 ओवर में बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने आखिरी गेंद पर मैच को जीतकर कमाल कर दिया. इस सीजन राजस्थान को पहली हार मिली. वहीं, आईपीएल के इतिहास में गुजरात के लिए आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल करने का यह सबसे बड़ा स्कोर है. इसेस पहले 2022 में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 196 रन बनाकर मैच को जीता था. 

आखिरी गेंद पर GT के लिए सबसे सफल चेज़
197 रन vs RR, जयपुर, 2024*
196 रन vs SRH, वानखेड़े, 2022
190 रन vs PBKS, ब्रेबॉर्न, 2022

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Mumbai ने Kolkata को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत | Ashwani Kumar