राशिद खान ने हार्दिक के बेटे को पुचकारा, तो 'लिटिल पांड्या' ने ऐसे दिया जवाब, देखें Video

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य के साथ राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अगस्त्य के साथ राशिद की जबरदस्त जुगलबंदी नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अगस्त्य के साथ राशिद खान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अगस्त्य के साथ खेलते नजर आए राशिद खान
  • गुजरात टाइटंस ने पोस्ट की खूबसूरत वीडियो
  • गुजरात के उपकप्तान हैं राशिद खान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खुमार लोगों के उपर छाया हुआ है. इस साल लोगों को जिस टीम ने सर्वाधिक प्रभावित किया है, वह है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans). इस टीम में उतने धुरंधर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, जीतने की अन्य टीमों में, लेकिन फिर भी इस टीम ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करते हुए सराहनीय काम किया है. हाल यह है कि जीटी की टीम अपने 10 मुकाबलों के बाद आठ जीत एवं महज दो हार के बाद सर्वाधिक 16 अंक (+0.158) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. 

गुजरात की कमान भारतीय टीम के 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं टीम के उपकप्तान 23 वर्षीय युवा अफगान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) हैं. गुजरात की टीम ने इन खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में पांड्या अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं राशिद पीछे से अगस्त्य को प्यार से पुचकारते हुए नजर आ रहे हैं. 

RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने बताया, अब किसपर ध्यान दे रही है टीम

गुजरात टाइटंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'सिर्फ तीन शब्द...अब तक का सबसे प्यारा वीडियो.' गुजरात द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को पांड्या और राशिद के फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक क्रिकेट प्रेमी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'राशिद बहुत विनम्र शख्स हैं.'

बता दें पांड्या ने एक जनवरी 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से दुबई (Dubai) में सगाई की थी. 30 जुलाई 2020 को हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है और वह बाप बनने वाले हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने बच्चे का नाम अगस्त्य रखा है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bareilly: बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त, कई जगह पुलिस की छापेमारी | UP News | Diwali 2025