राशिद खान ने PAK खिलाड़ी के साथ किया श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप, बेन कटिंग की Wife ने किया रिएक्ट- Video

Rashid Khan, Pushpa Video: फिल्म 'पुष्पा-द फायर' के श्रीवल्ली गाने (Pushpa Fever) का ट्रेंड दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. पिछले दिनों ऑफ स्पिनर आश्विन (Ashwin) भी श्रीवल्ली गाने पर थिरकते दिखे थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राशिद खान ने भी किया श्रीवल्ली गाने पर डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राशिद खान ने भी किया श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप
पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रऊफ ने भी दिया राशिद का साथ
फैन्स को खूब पसंद आ रहा है राशिद खान का अंदाज

Rashid Khan, Pushpa Video: फिल्म 'पुष्पा-द फायर' के श्रीवल्ली गाने (Pushpa Fever) का ट्रेंड दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. पिछले दिनों ऑफ स्पिनर आश्विन (Ashwin) भी श्रीवल्ली गाने पर थिरकते दिखे थे, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी इस ट्रेंड में कूद गए हैं. राशिद ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'पुष्पा-द फायर' के श्रीवल्ली गाने पर थिरकते हुए वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फैन्स और क्रिकेटर जमकर कमेंट कर रहे हैं. राशिद के साथ वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ भी कदम से कदम मिलाकर एक्टर अल्लू अर्जुन के डांस मूव्स की नकल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर राशिद ने लिखा, 'कोई चश्मा नहीं पहना है लेकिन ट्रेंड के साथ फिर भी जा रहा हूं.' राशिद खान के इस खास वीडियो को देखकर बेन कटिंग की बीवी इरिन हॉलैंड (Ben cuttings wife Erin Holland) ने भी रिएक्ट किया है और हंसने की इमोजी शेयर करी है.

PSL 2022: राशिद खान ने मिस्ट्री गेंद पर बाबर आजम को किया बोल्ड, आउट होते ही देखने लगे गेंदबाज को- Video

इसके अलावा भारत के खलील अहमद ने भी हंसी की इमोजी शेयर कर वीडियो पर रिएक्ट किया है. राशिद द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 3000 से ज्यादा लोगों ने अबतक लाइक किए हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने भी कुछ दिन पहले अपनी नानी के साथ श्रीवल्ली गाने के  हुकस्टेप को करते दिखे थे जिसे फैन्स का खूब प्यार मिला था. यहां तक कि खुद एक्टर Allu Arjun ने रिएक्ट करते हुए लिखा था. “बहुत क्यूट. इसके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट. दिल खुश करने वाला”. बता दें कि हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था. “हमारी अपनी पुष्पा नानी”.

Advertisement

U-19 WC: 15 साल के तेज गेंदबाज ने मचाया गदर, ICC भी चौंका, फैन्स ने कहा, 'Rabada part 2'- Video

Advertisement

बात करें राशिद खान की तो इस बार आईपीएल में राशिद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते दिखेंगे. अहमदाबाद ने 15 करोड़ रूपये देखकर राशिद को अपनेसाथ जोड़ा है. राशिद के अलावा हार्दिक पंड्या भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते दिखेंगे. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 11 फरवरी -12 फरवरी के बीच होगा जिसे बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा. 

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire | यह कोई युद्धविराम नहीं: CM Omar Abdullah | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article