Rashid Khan: ''हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया'', ऐतिहासिक जीत से भी नाखुश हैं राशिद खान, दिया चौंकाने वाला बयान

Rashid Khan After Win vs Bangladesh Super-8: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rashid Khan

Rashid Khan After Win vs Australia: सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान की टीम को क्या जीत मिली है. मैच शुरू होने से पहले किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि ऑस्ट्रेलिया जैसे तगड़ी टीम को वह भी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान जैसी टीम मात दे पाई पाएगी. लेकिन ऐसा हुआ है. राशिद खान के लड़ाकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 रनों से धूल चटा दिया है. 

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने जीत के बाद कहा, 'एक टीम और एक राष्ट्र के रूप में हमारे लिए यह एक बड़ी जीत है. बहुत अच्छा लग रहा. यह कुछ ऐसा है जिसे हम पिछले 2 वर्षों से हासिल करने से चूक जा रहे थे. इस जीत से वास्तव में बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं.'

युवा स्टार ने आगे कहा, 'हम अपने विपक्षी टीमों की गेंदबाजी लाइनअप को पढ़ रहे हैं और उसके हिसाब से अपने अंतिम प्लेइंग 11 का चयन कर रहे हैं. इस विकेट पर 140 रन का स्कोर अच्छा था.'

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बावजूद खान कहीं थोड़े निराश भी हैं. उन्होंने कहा, 'हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना हमें करना चाहिए था. ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन आखिर में हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.'

खान के मुताबिक, 'इस विकेट पर 130 से अधिक का स्कोर ठीक ठाक था. हम लक्ष्य का बचाव करने में इसलिए कामयाब रहे क्योंकि मैदान में हम शांत थे. टीम में कई सारे ऑलराउंडर मौजूद हैं. यही इस टीम की खूबसूरती है.'

Advertisement

उन्होंने आगे गुलबदीन की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने आज जिस तरह से गेंदबाजी की काबिलेतारीफ है. उनके पास जो अनुभव है. वह आज के मुकाबले में उभरकर आया. नबी ने जिस तरह से शुरुआत की, खासकर डेविड वॉर्नर का विकेट. वह देखना सुखद था.'

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने T20 World Cup में पूरी की चौकों की सेंचुरी, टॉप 4 में दूसरा भारतीय कौन?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jimmy Shergill ने बताया कि जिंदगी में उन्हें इस चीज के खोने का सबसे ज्यादा डर लगता है | EXCLUSIVE