Umar Nazir Mir on Rohit Sharma: उमर नजीर मीर के लिए बृहस्पतिवार को यहां मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा को आउट करना 'एक बड़ी सफलता' थी लेकिन भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान का प्रशंसक होने के कारण जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने जश्न मनाने से परहेज किया. इस 31 साल के गेंदबाज ने मैच के शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 41 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे (12), शिवम दुबे (0) और हार्दिक तामोरे (7) जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल है.
गेंद को स्विंग करने की क्षमता से प्रभावित करने वाले नजीर ने मैच के बाद कहा,"एक अच्छी गेंद, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी गेंद होती है, आप खिलाड़ी का रूतबा नहीं देखते लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा है, मैं खुश हूं." उन्होंने कहा,"उनको आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का प्रशंसक होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिये. मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी है और मैंने उन्हें आउट किया. मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."
उन्होंने कहा,"हम अगर यह मैच जीतते है तो यह गर्व का क्षण होगा क्योकि प्रतिद्वंद्वी टीम में भारतीय टीम का कप्तान शामिल है." नजीर उस टीम का हिस्सा थे जिसने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल पहले सितारों से भी मुंबई की टीम को हराया था.
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लाल गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी रहा और गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में मुंबई ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवा दी. तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि मुंबई की टीम महज 120 रन पर आउट हो गई और जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन स्टंप तक सात विकेट पर 174 रन बनाकर 54 रन की बढ़त हासिल की. मैच के पहले दिन में 17 विकेट गिरे.
शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर मुंबई को सात विकेट पर 47 रन के स्कोर से संभालकर 100 रन के पार पहुंचाया. लगभग एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे रोहित की मौजूदगी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि वह फिर एक साधारण शॉट पर आउट हो गए. उनकी उपस्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर (41 रन देकर चार विकेट) की गेंद ने भारतीय कप्तान को चौंका दिया और भारतीय टेस्ट सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के महज चार रन पर पगबाधा आउट होने के तुरंत बाद वह मिड-ऑफ पर पारस डोगरा को आसान कैच थमाकर पवेलियन पहुंच गए. रोहित ने गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा छू गई जो ऑस्ट्रेलिया में 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट और पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने जैसा ही था.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत नहीं बल्कि ये चार टीमें पेश करेंगी चुनौती, राशिद लतीफ की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित ने किया निराश लेकिन मुंबई एसोसिएशन ने ऐसा करके बना दिया 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड