Cheteshwar Pujara record in first-class cricket: खराब फॉर्म के कारण चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन पुजारा ने हिम्मत नहीं हारी और रणजी ट्रॉफी में खेलकर फॉर्म में वापसी कर एक बार फिर टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. दरअसल, विदर्भ के खिलाफ वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 (RanjiTrophy) के मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली और 66 रन बनाकर आउट हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना दिया है. बता दें कि पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20000 रन पूरा कर लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20000 रन बनाने वाले पुजारा भारत के केवल चौथे बल्लेबाज भी बने हैं.
यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल
इसके अलावा पुजारा ने ऐसा कर वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर को पछाड़ दिया है. बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19770 रन तो वहीं वसीम जाफर ने 19410 फर्स्ट क्लास रन बनाए थे. वहीं अब पुजारा ने इन दो बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है.
वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Most FC runs by Indians) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं. गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25834 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25396 रन बनाने का कमाल किया था. वहीं, तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 23794 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला जाने वाला है. पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है. अब देखना है कि आगे के तीन टेस्ट मैचों के लिए क्या चयनकर्ता घरेलू फॉर्म को देखते हुए पुजारा के बारे में सोचेंगे या नहीं.