Ranji Trophy: भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया कहर, झटके पांच विकेट, वापसी को लेकर ठोका दावा

Bhuvneshwar Kumar: 33 साल के गेंदबाज ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे में 2018 में खेला था. भुवनेश्वर ने सौरव पॉल और सुदीम घरामी को तीन गेंद के अंदर आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (03) और अभिषेक पोरेल (12) को आउट कर प्रथम श्रेणी में 13वीं बार पांच विकेट चटकाये.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया कहर

Bhuvneshwar Kumar takes Five Wickets: अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए पांच विकेट चटकाकर रणजी ट्राफी में शानदार वापसी की जिससे उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को ग्रुप बी के मैच के शुरूआती दिन पहली पारी में 60 रन पर सिमटने के बाद वापसी की. उत्तर प्रदेश की पहली पारी शुरूआती सत्र में महज 20.5 ओवर में सिमट गयी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ बंगाल के लिए स्टार रहे जिन्होंने 5.5 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 13 ओवर में तीन मेडन से 25 रन देकर पांच विकेट झटक लिये जिससे स्टंप तक बंगाल का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था.

इस 33 साल के गेंदबाज ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे में 2018 में खेला था. भुवनेश्वर ने सौरव पॉल और सुदीम घरामी को तीन गेंद के अंदर आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (03) और अभिषेक पोरेल (12) को आउट कर प्रथम श्रेणी में 13वीं बार पांच विकेट चटकाये.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 6,4,4,4,6..शाहीन अफरीदी की हुई जबरदस्त धुनाई, एक ही ओवर में हीरो से बने जीरो, मुंह छुपाते आए नजर

Advertisement

अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज होनी है और मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय बना हुआ है जिससे देखना होगा कि चयनकर्ता इस प्रदर्शन से भुवनेश्वर के नाम पर विचार करेंगे या नहीं. दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज सयान घोष 37 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर उनके साथ करण लाल आठ रन मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement

ग्रुप बी के एक अन्य मैच में आंध्र के 20 साल के तेज गेंदबाज नितीश रेड्डी ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था जिससे स्टंप तक मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 281 रन था. मुंबई के कप्तान और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रहाणे शून्य पर आउट हुए जिसके बाद रेड्डी ने अय्यर को भी अर्धशतक से दो रन पहले आउट कर दिया. अय्यर ने 2018-19 सत्र के बाद रणजी ट्राफी में मुंबई एकादश के लिए वापसी की है, उन्होंने 48 गेंद की पारी के दौरान सात चौके जड़े. वह आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे.

यह भी पढ़ें: Video: गजब! मैच के लिए फिल्मी स्टाइल में पहुंचे डेविड वॉर्नर, हेलीकॉप्टर से उतरे मैदान पर

41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा ने 39 रन की पारी खेली लेकिन रेड्डी ने उन्हें आउट कर 69 रन की भागीदारी तोड़ दी. अगले ही ओवर में रहाणे को भी रेड्डी ने चलता किया. सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने 119 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सुवेद पार्कर और अय्यर ने मुंबई की पारी को संभाला. स्टंप तक प्रसाद पवार 30 और शम्स मुलानी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पटना में बिहार की टीम 38.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने 21 रन देकर पांच और वासुदेव बरेथ ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके. बिहार के लिए बिपिन सौरभ ने 49 रन की पारी खेली.  छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 90 रन बना लिये। ऋषभ तिवारी 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गुवाहाटी में असम के खिलाफ केरल ने रोहन कुनुम्मल (83 रन) और कृष्णा प्रसाद (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों से 37 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना लिये.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article