Ramiz Raja vs Nazam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से रमीज़ राजा की छुट्टी की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवाने और रावलपिंडी के मैदान पर उठे सवाल कही ना कही इस ओर इशारा कर रही थी. अटकलों के बीच पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के साथ अलग-अलग ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. नज़म सेठी के वेरिफ़िएड ट्विटर अकाउंट से जो ट्वीट किया गया हैं उसमे लिखा हैं - रमीज राजा के नेतृत्व में क्रिकेट शासन @iramizraja अब नहीं हैं. 2014 पीसीबी संविधान बहाल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए प्रबंधन समिति अथक प्रयास करेगी. हजारों क्रिकेटरों को फिर से रोजगार मिलेगा. क्रिकेट में अकाल खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही कुछ स्टेटमेंट की कॉपी भी शेयर की गई हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं -
हालांकि इतने रिपोर्ट्स और अटकलों के बीच अभी तक पीसीबी के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पाकिस्तान द्वारा अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद हाल तक राजा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उस श्रृंखला में पिचों की गुणवत्ता के लिए भी उनकी आलोचना हुई थी. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जिसने उस श्रृंखला के पहले टेस्ट की मेजबानी की थी. पिछले हफ्ते पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की चार पारियों में बेजान ट्रैक के 1,786 रन मिलने के बाद लगातार दूसरा डिमेरिट पॉइंट मिला. राजा ने खुद पिच को "शर्मनाक" कहा, यह जोड़ना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा विज्ञापन नहीं था. राजा के कार्यकाल में, पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से दो हाई-प्रोफाइल दौरे मिले. यह 2021 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के 2022 संस्करण के फाइनल में पहुंचा था. वह एशिया कप के फाइनल में भी पहुंची थी.
ये भी पढ़े-
* Ind vs Ban 2nd Test: कब और कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला, भारत में कहां देखें Live Telecast
* Ramiz Raja की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी तय: रिपोर्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi