IND vs AUS: रमीज राजा ने बताया अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी का नाम, सेमीफाइनल से पहले बयान हुआ वायरल

Ramiz Raja on His Favourite Player IND vs AUS Champions Trophy 2025: टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के टिकट के लिए मुकाबला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ramiz Raja on Favourite Player IND vs AUS Champions Trophy 2025

Ramiz Raja; IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दो-दो खिताब के साथ सबसे सफल टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीत से फाइनल लाहौर में खेला जाएगा, जबकि भारत की जीत से दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के सामने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बरकरार रखने की दुविधा भी भारत के सामने है. वरुण ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे और 44 रन की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी. 

रमीज राजा ने बताया पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी 

रमीज़ राजा ने कहा की टीम इंडिया से अक्षर पटेल के अलावा और भी लोग थे हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर थे, लेकिन अक्षर मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं क्योंकि जो काम इन्हें कहें वो करते है और लाजवाब तरीके से करते हैं और अकल से हिटिंग करते हैं, जब भी इनको प्रमोशन मिलता है ये अपनी भूमिका निभाते हैं, जिस मकसद से इन्हें भेजा जाता है वो काम ये कर के दिखाते हैं और मकसद पर पूरा उतरते हैं, राइट और लेफ्ट का कॉम्बिनेशन भी बढ़िया होती है.

टीम इंडिया बदला लेने को तैयार 

भारत ने बुमराह की कमी को अपने स्पिन विशेषज्ञों के साथ पूरा किया है, जिससे उन्हें दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला है. इससे दोनों टीमों के बीच अंतर और बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया इस बात पर विचार करेगा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार-स्टडेड भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपने पार्ट-टाइमर्स की को कैसे लागू किया जाए.

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Canada Election Result 2025 | Donald Trump | Russia Ukraine War | NDTV