Ramiz Raja ने बताई पाकिस्तान की कमजोरी, ENG से घरेलू टेस्ट सीरीज हारने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने जिस तरह से सभी मैच पर दबदबा बनाया, उसने भी कई लोगों को हैरान कर दिया है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम रनों के प्रवाह को रोकने में पूरी तरह विफल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ramiz Raja

Pakistan vs England: पाकिस्तान को उसी के घर में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. तीन मैचों की सीरीज के भाग्य का फैसला दूसरे टेस्ट मैच (PAK vs ENG) के बाद हो चुका है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में खत्म हुआ. कराची में जारी टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने सीरीज जीत ली है और अब वो आखिरी मैच जीत कर बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को क्लीन स्वीप करने पर नजर गड़ाए हुए हैं.

अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने की वजह से पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच PCB चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और टीम का बचाव किया है. मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेट पूल बहुत सीमित है.

राजा ने कहा, “जब आप दोनों मैच हारे होते हैं तो तीन चीजें नकारात्मक होते हैं - एक, नकारात्मक मानसिकता, दूसरा जो ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो सकता है. लेकिन अभी तक इस टीम ने वैसा होने नहीं दिया. तो उन्हें इसका श्रेय जाता है.”

VIDEO: बाबर आजम ने मौदान पर आपा खोया, गुस्से में साथी खिलाड़ी आगा सलमान पर बरसे पाकिस्तानी कप्तान

Video: दीपिका पादुकोण हुईं कतर के लिए रवाना, मेगा फाइनल से पहले World Cup ट्रॉफी का करेंगी अनावरण

उन्होंने आगे कहा, “हमारा टेस्ट क्रिकेट पूल बहुत सीमित है. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी घर में डेब्यू करें और उनमें से कोई भी खराब डेब्यू नहीं था. हमने देखा कि सऊद शकील ने कितनी अच्छी बल्लेबाजी की. और अगर उन्होंने वह डाउन-द-लेग-साइड-कैच आउट नहीं दिया होता, तो हम टेस्ट जीत जाते. अगर आखिरी पांच बल्लेबाज कम से कम 10-15 रन बनाते हैं तो हम काफी सुधार कर सकते हैं."

नतीजे के अलावा इंग्लैंड ने जिस तरह से सभी मैच पर दबदबा बनाया, उसने भी कई लोगों को हैरान कर दिया है. पाकिस्तान रनों के प्रवाह को रोकने में पूरी तरह विफल रहा है और इंग्लैंड ने खेल की प्रसिद्ध 'बाज़बॉल' शैली को पूरी तरह से क्रियान्वित किया है.

दोनों टीमें अब सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं. एक और जीत इंग्लैंड को कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के नेतृत्व में अपनी पहली विदेश सीरीज में 3-0 से जीत के साथ स्वदेश लौटती हुई दिखाई देगी.

VIDEO: ऋषभ पंत में दिखी एमएस धोनी की झलक, सुपर फास्ट स्टंपिंग ने फैंस को बनाया दिवाना, दिलाया विकेट

FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में बरसेंगे करोड़ों, दुनिया की कोई लीग नहीं है आस- पास

Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: Delhi की Topper जिसने 10वी के बाद अब 12वी में भी किया टॉप