Rajat Patidar Is Ready To Take Captaincy Of RCB Ahead IPL 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच बीते 13 दिसंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. जहां आईपीएल में आरसीबी की तरफ से शिरकत करने वाले एमपी के कप्तान रजत पाटीदार जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 227.59 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले. नतीजा ये रहा कि विपक्षी टीम की तरफ से मिले 146 रनों के लक्ष्य को एमपी की टीम ने 32 गेंद शेष रहते आसानी से प्राप्त कर लिया.
रजत की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है एमपी
रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उनकी उम्दा कप्तानी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जारी सीजन में एमपी की टीम ने पिछले 13 सालों में पहली बार फाइनल में एंट्री मारी है.
आरसीबी के कप्तान बनना चाहते हैं पाटीदार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बीच रजत पाटीदार ने आरसीबी की अगुवाई करने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने फाइनल मैच से पूर्व संध्या पर बातचीत के दौरान कहा, 'आरसीबी की तरफ से रिटेन किए जाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और उनके साथ खेलना मुझे अच्छा लगता है. आईपीएल के दौरान अगर टीम की अगुवाई करने का मौका मिलता है तो मुझे काफी खुशी होगी. हालांकि, इसका फैसला फ्रेंचाइजी के ऊपर निर्भर करता है.'