'मेरे दिमाग में...', सीएसके के खिलाफ मिली जीत से खुश रजत पाटीदार ने इन दो खिलाड़ियों को जमकर सराहा

RCB Captain Rajat Patidar Statement After Victory Against CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान पाटीदार काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने लिविंगस्टोन और हेजलवुड की जमकर सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar

RCB Captain Rajat Patidar Statement After Victory Against CSK: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम पहले अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. उसके बाद गेंदबाजों के उम्दा गेंदबाजी के बदौलत 50 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. सीएसके के खिलाफ उनके गढ़ में मिली रोमांचक जीत से आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार काफी खुश नजर आए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'अगर मैं इस मैच के बारे में बात करूं तो इस सतह पर यह एक अच्छा स्कोर था. क्योंकि गेंद यहां बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए चौके-छक्के लगाना आसान नहीं था.'

आरसीबी को चेन्नई में सीएसके के खिलाफ काफी सालों बाद जीत मिली है. इस ऐतिहासिक जीत पर पाटीदार ने कहा, 'चेपक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में खेलना हमेशा से ही विशेष होता है, क्योंकि प्रशंसक अपनी टीमों का यहां जोरदार समर्थन करते हैं.'

सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाटीदार का बल्ला जमकर चला. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए आरसीबी के कप्तान ने कहा, 'मेरे हिसाब से ये बहुत महत्वपूर्ण था. क्योंकि हम 200 रन का लक्ष्य लेकर चल रहे थे, जो यहां बनाना आसान नहीं होता.'

गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए आरसीबी के कप्तान ने कहा, 'यह ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था. इसलिए मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि मैं अपने स्पिनरों का उपयोग शुरुआती चरणों में किस तरीके से कर सकता हूं. खासकर लिविंगस्टोन जिस तरह से आए और चार ओवरों का स्पेल डाला. वह अविश्वसनीय था.'

हेजलवुड की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'यह गेम चेंजिंग था. क्योंकि हमें पहले छह ओवरों में दो-तीन विकेट हासिल हुए. यह देखना अद्भुत था कि उन्होंने गेंद को हार्ड लेंथ पर कैसे रखा. क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी.'

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: धोनी का डबल धमाल, लगातार छक्कों के साथ IPL इतिहास में ये कारनामा करने वाले CSK के पहले बल्लेबाज बने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: बाबरी के नाम पर पैसों की बारिश! | Humayun Kabir | Bengal
Topics mentioned in this article