Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 18 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इसी बीच कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि बैंगलोर की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं और क्या लक्ष्य को हासिल करते हुए इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी जीत क्या हासिल कर पती हैं?

वहीँ कप्तान संजू सैमसन (8) ने भी कुछ खास नहीं किया और हसरंगा का चौथी दफ़ा शिकार बन गए| एक समय तक तो बैंगलोर के गेंदबाजों ने रन गति पर पूरी तरह से रोक लगा दिया था और बल्लेबाजों को रन हासिल करने के लिए परेशानी हो रही थी| लेकिन शिमरन हेटमायर (42) नाबाद ने एक छोर से बाउंड्री लगाने की ज़िम्मेदारी खुद पर लिया और शॉट लगाने लगे| इसी बीच ओपनिंग से क्रीज़ पर मौजूद जोस बटलर (70) नाबाद ने भी अपना हाथ खोला और अर्धशतक भी पूरा करते हुए रन गति को तेज़ी से आगे की ओर ले जाने लगे| इससे पहले बटलर को दो जीवनदान भी प्राप्त हुए थे जिसका परिणाम बैंगलोर के गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में दिखाई दे गया!! हालाँकि अंत तक इन दोनों बल्लेबाजों ने 77 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी किया और अपनी टीम के स्कोर को 169 रनों तक पहुँचाया|

बटलर ने एक बार फिर से टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया!! साथ ही टीम को जब ज़रुरत थी तो सुपरमैन बनकर आए हेटमायर जी यहाँ पर!!! जोस बटलर के शानदार अर्धशतकीय बल्लेबाज़ी के दम पर राजस्थान की टीम ने बैंगलोर के सामने 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राजस्थान की टीम ने शुरुआत में ख़राब खेल दिखाया और यशस्वी जयसवाल (4) ने एक बार फिर से अपने कप्तान को निराश किया| जबकि देवदत्त पडिकल (37) ने बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए बटलर का पूरा साथ दिया और 70 रनों की अहम अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुशकिलों ने बाहर निकाला| हालाँकि की पडिकल हर्षल की गेंद पर अपना विकेट गँवा बैठे|

19.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ एक बड़े ओवर की हुई समाप्ति| 169 रन बोर्ड पर राजस्थान की टीम ने लगाए| कमाल की बल्लेबाज़ी बटलर और हेटमायर द्वारा देखने को मिली| इस गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर स्लॉग स्वीप कर दिया, छह रनों के साथ 23 रनों का ये महंगा ओवर हुआ समाप्त| अब बैंगलोर को जीत के लिए 170 रनों की दरकार होगी|

19.5 ओवर (1 रन) इस बार सामने की तरफ लो फुल टॉस गेंद को खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

19.4 ओवर (2 रन) आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद, बैकवार्ड पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर ने चेज़ करते हुए गेंद को रोका, दो ही रन दिए|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बिगी!! मोमेंटम बटलर के हाथों में जाता हुआ| अंदर डाल दी गेंद, महज़ एक फ्लिक शॉट खेला, टाइमिंग शानदार और गेंद लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का! एक बार फिर से छोटी गेंद, बटलर ने उसे सामने की तरफ उठाकर मारा और छह रन प्राप्त कर लिया|

19.2 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर!! जड़ में डाल दी, बल्लेबाज़ उसपर कुछ कर नहीं पाए और पैड्स पर खा बैठे| ओह ये तो नो बॉल हो गई यानी ओवर स्टेपिंग!! काफी टाईट कॉल अम्पायर द्वारा| अब अगली गेंद फ्री हिट!!

19.1 ओवर (1 रन) मिस टाइम शॉट!! सामने की तरफ गई गेंद, नो मेंस लैंड में गिरी, एक ही रन मिला|

18.6 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का!! इसी के साथ बटलर का एक और अर्धशतक पूरा हुआ| इस लीग का 12वां!! इससे पहले शतक लगाया और अब अर्धशतक| एक बढ़िया पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए| सिराज इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए हैं| इस बार फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मार दिया, कनेकशन शानदार, मिले पूरे छह रन| 146/3 राजस्थान|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का! काफी देर बाद जोस द बॉस वाला शॉट देखने को मिला| इस बार लाइन से भटके सिराज और छोटी डाल दी गेंद, बटलर ने सामने की तरफ उसे उठाकर मारा और छह रन बटोर लिए|

18.4 ओवर (1 रन) अपने प्लान के अनुसार सिराज डाल रहे गेंद| फुल अराउंड ऑफ़, बल्लेबाज़ को बड़े शॉट लगाने नहीं दे रहे, सही सोच|

18.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! एक लाजवाब प्रयास फाफ द्वारा, गेंद तक पहुँच भी गए थे लेकिन दूर ही निकल रही थी बॉल उनसे इस वजह से हाथों में आकर गेंद एक टप्पा खाने के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर हो रही गेंदबाजी इसलिए बल्लेबाज़ वहां पर भी तैयार हैं|

18.1 ओवर (0 रन) फुल आउट साइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ उसपर चेज़ करने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हर्शल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| कवर्स पर गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल किया|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट!! इस बार धीमी गति का इंतज़ार किया, पुल किया वाइड लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फाफ वहां थे, डाईव भी लगाई लेकिन शॉट काफी तेज़ था इस वजह से बॉल को रोक नहीं पाए|

17.4 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, गैप यहाँ भी नहीं मिला, एक ही रन मिला|

17.3 ओवर (1 रन) एक और बार लेंथ में बदलाव| बाहर रखी, धीमी गति से डाली, एक ही रन मिल पाया|

17.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| डीप में कोहली तैनात, एक ही रन मिलेगा|

17.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल कर दिया, एक ही रन मिल पायेगा|

हर्शल पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल किया, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन से सहमत होना पड़ेगा| 17 के बाद 118/3 राजस्थान, अब मात्र 18 गेंद शेष, कितना स्कोर बन पायेगा?

16.5 ओवर (1 रन) बल्ले पर फिर गेंद नहीं आ रही है, लेंथ को पिक किया, लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिल पायेगा|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर, लैप शॉट लगाने के लिए ऑफ़ स्टम्प पर गए थे लेकिन सिराज लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे| वाइड हो गई|

16.4 ओवर (1 रन) इस बार जड़ की गेंद को कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का! बढ़िया पिक अप शॉट, इससे शायद राजस्थान को मोमेंटम मिलता हुआ| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में जोर से दे मारा और ताक़त से छह रन बटोर लिए| शॉट को देखकर तो ऐसा लगा कि रेलवे ट्रैक पकड़कर दादर स्टेशन तक चली जायेगी ये गेंद लेकिन फील्ड में ही रह गई|

16.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| कसी हुई गेंदबाजी अभी तक देखने को मिली है सिराज द्वारा|

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को सामने की तरफ खेला, गैप से एक ही रन मिल पाया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हसरंगा के एक कमाल के स्पेल की हुई समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ| 107/3 राजस्थान, अभी तक बल्लेबाज़ी टीम को बांधकर रखा हुआ है|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.4 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे बटलर!! आज इस बल्लेबाज़ का दिन है| पुल मारने गए थे लेकिन नीचे रही गेंद, पैड्स और लेग स्टम्प के बीच गैप था, वहीँ से निकल गई कीपर की ओर| बोल्ड होने से बच गए यहाँ|

15.3 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच, कवर्स की दिशा में खेला गया जहाँ से एक ही रन का मौका बन सका|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार टर्न के साथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हो पाया|

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर रखी गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप से एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Financial Times की Report को बाज़ार ने भी किया ख़ारिज, चढ़े Adani Group की कंपनियों के दाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: