चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का दो धमाकेदार मुकाबला जहाँ पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अंक अपने नाम किया| तो वहीँ दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 15 गेंदों पहले ही 7 विकटों से बड़ी शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब कल होगी मुलाकात सुपर रविवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे बैंगलोर और पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे हैदराबाद और कोलकाता के बीच दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुतुराज गायकवाड़ को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि आज मैंने इस तरह से अपने टीम के लिए प्रदर्शन दिया लेकिन हमारी टीम जीत नहीं पाई इसका मुझे अफ़सोस है| आगे रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि जब मैं पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहा था तो गेंद काफी बेहतर तरह से बल्ले पर आ रही थी जिसको मैं सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हो रहा था| जाते-जाते गायकवाड़ ने बोला कि हमारे सभी कोच और साथी सीनियर्स खिलाड़ी हमें काफ़ी कुछ सिखाते हैं जिससे हमें अपने गेम को सही करने में मदद मिलती है|


विनिंग कप्तान संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि ये एक बढ़िया जीत है भामरे लिए| जब हम रन चेज़ के बरे में बात कर रहे थे थे तो हमें पता था कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो इसे हासिल कर सकते हैं| हमें शुरुआत अच्छी मिली और उसी का फायदा हम उठाने में कामयाब हुए| यशस्वी पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे लेकिन उनके बाद शिवम ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ है| नेट्स में भी वो अच्छा कर रहे थे और आज मैदान में भी वैसा ही कुछ किया| आगे संजू ने गायकवाड की भी जमकर तारीफ की| जाते-जाते ये भी कहा कि हम एक मैच को एक वक़्त पर लेकर खेल रहे हैं|

मैच गंवाने के बाद बात करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने तो बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन जिस तरह से राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में रन गति को बढ़ाये रखा उसे हम मुकाबले में पीछे हो गए| किसी भी स्कोर को डिफेंड करने के लिए शुरुआत के 5 ओवर काफ़ी अहम होते हैं| जाते-जाते धोनी ने कहा कि आज के मैच में हमें काफी कुछ सीखने को मिला है जिसको हम अपने आने वाले मुकाबले में सुधारना चाहेंगे|

190 रनों के इस रन चेज़ को जिसने भी देखा होगा आज राजस्थान की तारीफ जमकर की होगी| ऐसा लगा ही नहीं एक वक़्त के लिए कि कभी चेन्नई इसमें ऊपर आई हो| इतना रन बनाने के बाद भी अगर आप मुकाबले को गंवाते हैं तो कहीं न अकहीं आपके मनोबल को ठेस पहुंचेगा चाहे आप क्वालीफाई क्यों ना कर गए हों| 15 गेंदों पहले 7 विकेट से इस मुकाबले को जीता ही नहीं है बल्कि दो अंकों के साथ साथ अपने नेट रन रेट में भी इजाफा किया होगा जो उन्हें आगे काफी काम दे सकता है|

शार्दुल ठाकुर ने भले ही दो विकेट हासिल किये हो लेकिन वो भी 9 के औसत से रन लुटाते दिखाई दिए हैं| कप्तान धोनी ने लगातार अपने गेंदबाजों को रोटेट किया लेकिन आज उनका कोई भी तुरुप का इक्का नहीं चल पाया| हालाँकि बीच में जब कप्तान संजू का विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि कहीं चेन्नई को वापसी का मौका न मिल जाए लेकिन शिवम दुबे ने समझदारी के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और टीम को जीत के नतीजे तक ले गए|

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि राजस्थान जैसी टीम जो काफी ज़माने से आउट ऑफ़ फॉर्म है वो चेन्नई को इस तरह से एक बड़े रन चेज़ में धमाकेदार मात दे देगी| वाह जी वाह!! आज हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों को युवाओं के सामने घुटने टेकते हुए देखा| जिस तरह का शॉट्स सेलेक्शन राजस्थान के बल्लेबाजों ने दिखाया वो इस सीज़न का मेरे अनुसार सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शन था| क्या हेज़ल वुड, क्या सैम करन और क्या मोईन अली, सबको बराबर की मार पड़ी है इस रन चेज़ के दौरान|

दो महत्वपूर्ण अंक राजस्थान के खाते में जाता हुआ| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी इस रन चेज़ में देखने को मिली है| एक शानदार मुकाबला हुआ समाप्त!! पहले रुतुराज का शतक और उसके बाद यशस्वी और शिवम की बेमिसाल अर्धशतकीय पारियां, आज इस डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में हमें काफी कुछ  देखने को मिला| मज़ा, रोमांच और आक्रामक बल्लेबाजी का पूर्ण मिश्रण था ये रन चेज़|

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान ने चेन्नई को 15 गेंदों पहले ही 7 विकटों से बड़ी शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला|

केएम आसिफ को कुछ इंजरी हुई है लगता है गेंदबाज़ को बदला जाएगा...

17.1 ओवर (2 रन) दो रन और अब जीत से महज़ 2 रन दूर राजस्थान| सामने की तरफ चिप करते हुए दुग्गी हासिल की|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! ग्लेन फ़िलिप्स के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

16.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

16.3 ओवर (2 रन) 2 रन, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

16.2 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

ओहोहो!!! ये क्या? ये तो काफी मजेदार पल देखने को मिला| लेग स्टम्प के काफी बाहर थी गेंद, हवा में खिलकर बल्लेबाज़ से दूर गई थी जिसके पीछे दौड़े ताकि उसे मार सके लेकिन अंत में छोड़ दिया और हंसने लगे|

16.2 ओवर (1 रन) नो बॉल! ये तो गेंदबाज़ के हाथों से छूट गई थी गेंद| लेग साइड पर गई, ग्लेन उसके पीछे भी भागे लेकिन मारा नहीं| सभी इसको देखकर हस्ते रहे|

16.1 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

ग्लेन फिलिप्स अगले बल्लेबाज़...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान को लगा एक और झटका| संजू सैमसन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दुल ठाकुर ने किया दूसरा शिकार| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने पुल लगाया| बल्ले पर उतनी बेहतर तरह से गेंद आई नहीं की स्टैंड तक का सफ़र तय कर पाए| हवा में गई गेंद सीधे फील्डर के हाथ में जहाँ से रुतुराज गायकवाड ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 170/3 राजस्थान, जीत के लिए 26 गेंदों पर 20 रन चाहिए|

15.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को बड़ा हिट लगाने गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

15.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को गाइड करने गए थर्ड मैन की ओर| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर की पहली ही गेंद पर लगाया बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट