RR को चाहिए नया सोशल मीाडिया एडमिन, ऑडिशन देने पहुंचे युजवेंद्र चहल, देखकर लोटपोट हो जाएंगे - Video

आईपीएल (IPL 2022) के आगाज से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया था जिसकी चर्चा खूब हुई. दरअसल राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने अपने कप्तान की एक मजाकिया तस्वीर शेयर की थी,

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
RR को चाहिए नया सोशल मीाडिया एडमिन, ऑडिशन देने पहुंचे चहल और तेवतिया

आईपीएल (IPL 2022) के आगाज से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया था जिसकी चर्चा खूब हुई. दरअसल राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने अपने कप्तान की एक मजाकिया तस्वीर शेयर की थी, जिसपर सैमसन भड़क गए थे और ट्वीट कर इसपर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद राजस्थान टीम मैनेजमेंट ने अपने सोशल मीडिया एडमिड को फायर करने की बात की थी. अब उस घटना के बाद राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद खुलासा हुआ कि, तस्वीर को लेकर जो भी घटनाक्रम हुए वो फेक थे, बल्कि फैन्स के साथ राजस्थान रॉयल्स वालों ने प्रैंक किया था. 

IPL 2022: सीएसके का एंथम सॉन्ग रिलीज, धांसू अंदाज में नजर आ रहे माही, देखें Video

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फेक ऑडिशन किया जा रहा है. वीडियो में चहल और सोशल मीडिया एडमिन बनने के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. वीडियो में चहल नेअपने मजाकिया अंदाज से इंटरव्यू लेने वालों की हालत खराब कर डालते हैं. 

Advertisement

IPL 2022 CSK vs KKR: धोनी के खास अंदाज ने लूटी महफिल, फैन्स ने की माही से 'स्पेशल डिमांड'

Advertisement

होता ये है कि चहल ऑडिशन देने के दौरान गाना गाने लग जाते हैं तो वहीं आरआर के एक खिलाड़ी ने तो बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की आवाज में डायलॉगबाजी भी मारने लग जाते हैं. अपने खिलाड़ियों की इस अदा को देखकर इंटरव्यू लेने वालों की हालत पतली हो जाती है और उन्हें ऑडिशन से बाहर कर डालते हैं. वीडियो में राजस्थान के सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया एडमिन बनने को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देखकर फैन्स लोटपोट हो रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आईपीएल का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को होना है. इस बार आईपीएल के लीग मैचों में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. 

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम की खदान से अब तक 4 श्रमिकों के शव बरामद, Rescue Operation जारी