Railways vs Delhi: इधर कोहली हुए आउट, उधर स्टेडियम होने लगा खाली, 'विराट' विकेट से टूटा हजारों फैंस का दिल, Video

Railways vs Delhi: रणजी ट्रॉफी में 12 साल के लंबे समय बाद वापसी कर रहे विराट कोहली को देखने बड़ी संख्या में फैंस आए थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन इतनी संख्या में फैंस आए कि शुरुआत में भगदड़ की स्थिति बनी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: इधर कोहली हुए आउट, उधर स्टेडियम होने लगा खाली

रणजी ट्रॉफी में 12 साल के लंबे समय बाद वापसी कर रहे विराट कोहली को देखने बड़ी संख्या में फैंस आए थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन इतनी संख्या में फैंस आए कि शुरुआत में भगदड़ की स्थिति बनी. दूसरे दिन भी फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ और स्टेडियम के सभी गेट फैंस के लिए खोले गए. लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. पहले दिन विराट की जहां बल्लेबाजी नहीं आई तो दूसरे दिन विराट ने जल्दी ही विकेट गंवा दिया. वहीं जैसे ही विराट आउट हुए, वैसे ही फैंस स्टेडियम खाली करने लगे.

विराट के आउट होते ही फैंस निकले

विराट कोहली ने 12 साल बाद घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट रणजी ट्रॅाफी में वापसी की, लेकिन यह उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली दूसरे दिन दिल्ली की पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्हें देखने के लिए हजारों प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली. वह सिर्फ 15 गेंदो पर 6 रन बनाकर 28 वें ओवर में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमाशुं सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

 

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident : हादसा या लापरवाही ? बिलासपुर रेल हादसे पर उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article