राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे में भारत के कोच, सूत्रों ने की पुष्टि

साल 2019 में एनसीए का हेड बनने से पहले वर्तमान युवाओं के साथ भारत ए और अंडर-19 टीम में साथ काम कर चुके हैं. बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने कहा कि वास्तव में पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में द्रविड़ ने अहम रोल निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल द्रविड़ के मार्दर्शन का टीम को बहुत फायदा मिलेगा
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कोच होंगे. भारत श्रीलंका के इस दौरे में छह मैच खेलेगा. साल 2014 में भारतीय टीम के साथ काम करने के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब राहुल द्रविड़ टीम के साथ कोच के रूप में जुड़ेंगे. तब इंग्लैंड में द्रविड़ ने बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभायी थी. और अब एक बार फिर से भारतीय युवाओं को टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्रविड़ जैसे दिग्गज के अनुभव का फायदा मिलेगा. 

धोनी की झलक देखकर गदगद हुए फैन्स, साक्षी ने शेयर किया खास Video

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि अब जबकि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रण राठौर टीम के साथ इंग्लैंड में हैं, तो ऐसे में राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे में कोच की भूमिका निभाएंगे. भारत का कोचिंग स्टॉफ इंग्लैंड में रहेगा. ऐसे में यह सर्वश्रेष्ठ बात है कि युवा टीम द्रविड़ की निगरानी में खेले. द्रविड़ पहले से ही कई भारत ए खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं. युवाओं और द्रविड़ के बीच सहजता एक अहम बात है. 

बीसीसीआई ने किया महिला टीम के वार्षिक अनुबंध का ऐलान, 17 साल की शैफाली पाएंगी अब ज्यादा रकम

साल 2019 में एनसीए का हेड बनने से पहले वर्तमान युवाओं के साथ भारत ए और अंडर-19 टीम में साथ काम कर चुके हैं. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि वास्तव में पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में द्रविड़ ने अहम रोल निभाया है.

श्रीलंका दौरे के लिए इस महीने के आखिर में टीम के चयन होने की उम्मीद है. और श्रीलंका में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने से पहले खिलाड़ियों को श्रीलंका में ही क्वारंटीन अवधि से गुजरना होगा. ये तीन वनडे मुकाबले 13, 16 और 19 जुलाई, जबकि टी20 मुकाबले से 22 से 27 जुलाई के बीच खेले जाने की उम्मीद है.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Ajit Pawar की भूमिका पर जनता पूछ रही सवाल | MVA vs Mahayuti