T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक खेलेंगे या नहीं, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

T20 World Cup: दिनेश कार्तिक (Rahul Dravid on Dinesh Karthik) के खराब फॉर्म पर बात करते हुए कोच द्रविड़ ने कहा कि, 'दिनेश कठिन स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है.'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Dinesh karthik बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं

India vs BAN T20 World Cup: बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल  (KL Rahul) को टीम इंडिया के कोच और कप्तान का भरपूर सपोर्ट मिला है. दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केएल राहुल को लेकर कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यकीनन खेलेंगे और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 2 नवंबर को एडिलेड में होना है. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह को लेकर बात की और कहा कि, 'केएल राहुल (KL Rahul) शानदार खिलाड़ी हैं, हमें विश्वास है कि वह जोरदार वापसी करेंगे, यहां पर सलामी बल्लेबाजों के लिए ऐसी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रही हैं., मुझे और रोहित को विश्वास है कि वह वापसी करेंगे.'

दिनेश कार्तिक पर क्या बोले
दिनेश कार्तिक (Rahul Dravid on Dinesh Karthik) के खराब फॉर्म पर बात करते हुए कोच द्रविड़ ने कहा कि, 'दिनेश कठिन स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है.' कार्तिक बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी द्रविड़ ने बात की और कहा, वह अच्छी तरह से रिकवरी कर रहा है. दुर्भाग्य से, जब वह गेंद को को पड़कने के लिए के लिए कूदा तो उसे ऐंठन हुई और वह बुरी पीठ दर्द से गुजरा है, लेकिन उपचार  के बाद उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से रिकवरी की है और ट्रेनिंग कर रहे हैं. हम इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या हो सकता है. हम देखेंगे कि वह कल सुबह वह कितना फिट रहता है, उसके आधार पर ही उसके खेलने का फैसला होगा. 

भारत के लिए बारिश बन सकती है 'विलेन', दोनों मैच रद्द हुआ तो बिगड़ सकता है टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित

Advertisement

कोहली पर क्या बोले राहुल द्रविड़
इसके अलावा कोहली के कमरे का वीडियो सामने आने वाली घटना पर कोच द्रविड़ ने कहा कि, 'विराट कोहली ठीक हैं, उन्होंने इस घटना से अच्छी तरह निपटा है और आगे के मैचों के लिए जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं.'

Advertisement

Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां

'BABY AB' ने T20 में मचाया गदर, केवल 57 गेंद पर ठोके 162 रन, देखकर 'एबी डिविलियर्स' के भी उड़े होश- Video

Advertisement

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: हिंसा के बाद High Alert पर Lucknow Police, शहर में निकाला मार्च