VIDEO: राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी तो बहुत देखी होगी, अब उनकी दनदनाती तेज गेंदबाजी भी देख लीजिए

Rahul Dravid bowled fast in NCA: भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravid

Rahul Dravid bowled fast in NCA: भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लोगों ने अक्सर मैदान में बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा. मगर गेंदबाजी करते हुए वह शायद ही कभी नजर आए हैं. लोगों के जेहन में अक्सर यह सवाल रहता है कि राहुल द्रविड़ अगर गेंदबाजी करते तो उनका एक्शन कैसा होता. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब आ गया है. 

सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एनसीए में ग्राउंड स्टाफ के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसमें खास बात जो है वह यह है कि यहां वह बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां उनका गेंदबाजी एक्शन किसी पेशेवर तेज गेंदबाज की तरह नजर आ रहा है.

फैंस को अपने चहेते स्टार का यह वीडियो खूब भा रहा है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपने विचार भी साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@Ranjanparmar000 नाम के फैन ने लिखा है, ''शानदार.''

@kawinkn नाम के चाहने वाले ने लिखा है, ''दीवार मैदान में.''

@dkarthiks नाम के शख्स ने अपनी भावना जाहिर करते हुए लिखा है, ''उनका रन-अप बहुत स्मूथ है.''

बता दें हाल ही में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. हालांकि, भारतीय स्टार ने इस सफलता के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उम्मीद है जल्द ही वह आईपीएल में किसी टीम के साथ उसी रोल में नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ''बुमराह मेरा स्मैश नहीं झेल पाते'', जसप्रीत से आखिर साइना का क्या हो पंगा? यहां पढ़ें नेहवाल का पूरा बयान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: पर्दे के पीछे से कौन और कैसे कर रहे हैं BJP का प्रचार ? | Mahayuti
Topics mentioned in this article