कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज का बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए बिखेरेगा जलवा

Rahmanullah Gurbaz Guyana Amazon Warriors Signed Kolkata Knight Riders Opener: रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़ा फैसला लिया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले वह गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम में पहुंच गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahmanullah Gurbaz and Sunil Narine

Rahmanullah Gurbaz Guyana Amazon Warriors Signed Kolkata Knight Riders Opener: आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए जलवा बिखरने वाले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़ा फैसला लिया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले वह गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम में पहुंच गए हैं. यहां फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले उन्हें साइन किया है.

यही नहीं गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है. इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर, वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, शाई होप और रोमारियो शेफर्ड जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

गुरबाज ने केकेआर के लिए फाइनल में खेली थी मैच जिताऊं पारी 

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरबाज ने केकेआर की जीत में अहम योगदान दिया था. पारी का आगाज करते हुए वह जबर्दस्त लय में नजर आए थे. इस बीच उनके बल्ले से 32 गेंदों में 39 रन की बेशकीमती पारी निकली थी. हालांकि, इस मुकाबले में वह अर्धशतक जड़ पाते. उससे पहले वह विवादास्पद तरीके से आउट हो गए थे.

सीपीएल के आगामी सीजन के लिए गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से रिटेन किए गए खिलाड़ी

इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, सैम अयूब, शाई होप, रोमारियो शेफर्ड, आजम खान, गुडाकेश मोती, रहमानुल्लाह गुरबाज (साइन), कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, केविन सिनक्लेयर, शमार जोसेफ, केवलोन एंडरसन और जूनियर सिनक्लेयर.

यह भी पढ़ें- 'वालिद, चचा या भाई के साथ नमाज पढ़ते हैं', पाकिस्तान की हार से चिढ़ा पाकिस्तानी दिग्गज यह क्या बोल गया? VIDEO

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh News: छठी क्लास के छात्र को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो सामने आया तो पुलिस ने लिया एक्शन