कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, अजिंक्य रहाणे आईपीएल से बाहर, जानिए वजह

केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. टीम अपने अगले मैच में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रहाणे आईपीएल 2022 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गये हैं
नई दिल्ली:

नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मांसपेशियों (हैमस्ट्रिंग) में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक आधिकारिक घोषणा में बताया, ‘‘ अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गये हैं. हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं . केकेआर को आपकी कमी खलेगी.''

यह पढ़ें- IPL 2022, MI vs SRH: हैदराबाद के लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो', ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

रहाणे का स्कैन कराया गया था, जिससे पता चला कि उनकी मांसपेशियों में चोट है. टीम के द्वारा पोस्ट किये गये एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, मैंने टीम के साथ मैदान के बाहर और अंदर अपने समय का लुत्फ उठाया. मैंने यहां एक क्रिकेटर के रूप में काफी कुछ सीखा. मैं निश्चित रूप से अगले साल और मजबूत होकर वापस आऊंगा. मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद है कि केकेआर प्ले-ऑफ में पहुंचेगी. ''

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी

Advertisement

केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. टीम अपने अगले मैच में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. केकेआर अब प्लेऑफ में पंहुचने के लिए सिर्फ 14 अकं ही हासिल कर सकती है और ऐसे में उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter