अब आईपीएल मैच में साथ दिखे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, फैंस के रिएक्शन के बीच तस्वीर हुई वायरल

करीब महीने भर पहले मुंबई में डिनर के लिए रेस्त्रां जाने के बाद से राघव और परिणीति अब बुधवार को मोहाली में आईपीएल मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से साथ-साथ दिखायी दिए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मैच के दौरान राघव चड्ढा और परिणिति चोपड़ा
नई दिल्ली:

रिश्ते को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा में चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को मोहाली में घरेलू टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच देखने पहुंचे. पिछले महीने से ही यह चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि अपने-अपने क्षेत्र की इन दोनों हस्तियों की इंगेजमेंट हो गयी है. हालांकि, अफवाहों और चर्चाओं के बीच पिछले महीने जब राघव चड्ढा से इस बाबत सवाल किया गया था, तो उन्होंने इसे "आपको बताएंगे" कहकर टाल दिया था. राघव और परिणिति दोनों को ही पहली बार करीब महीने भर पहले ही मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर के लिए साथ जाते हुए देखा गया था. तब पहली बार ये दोनों सार्वजनिक जीवन में साथ नजर आए थे. और उसके बाद से ही नियमित अंतराल पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आती रही हैं.

SEPCIAL STORIES:

VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी

विराट-गंभीर "झगड़े" की तस्वीरों से पटा सोशल मीडिया, तो आयी फनी मीम्स की बाढ़

हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन शुरुआती तस्वीरों के सामने आने के बाद आप पार्टी के ही नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को सोशल मीडिया पर बधायी दी थी. बहरहाल, अब एक बार फिर से दोनों के सार्वजनिक जीवन में साथ दिखने ने फिर से फैंस और मीडिया की उत्सुकता को खासा बढ़ा दिया है. मोहाली स्टेडियम से आयी तस्वीरों का असर सोशल मीडिया पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. दोनों की तस्वीर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गयी.

Advertisement
Advertisement

राजनीति और बॉलीवुड का मिलन

Advertisement

दर्शकदीर्घा से फैंस ने दोनों का कुछ ऐसे स्वागत किया

Advertisement

इस तरह के ट्वीट्स की भरमार है सोशल मीडिया पर

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात


* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया