"आपके कंधे और शरीर के ऊपरी हिस्से को बेहद मजबूत होना जरूरी है"
नई दिल्ली:
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया जिस दिन शेन वॉर्न के निधन की खबर आई थी उस दिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी दुखी थे. अश्विन ने राहुल द्रविड़ से जब इस बारे में बात की तो राहुल द्रविड़ ने उनको शेन वॉर्न के बारे में एक कहानी सुनाई.
यह पढ़ें- रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड की फजीहत, अब ICC के फैसले का इंतजार
महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 52 साल की उम्र में वार्न की मौत ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया. अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैंने राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत की, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में तीन साल तक वॉर्न के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था.
Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut on Waqf Bill: वक्फ़ बिल पर सुनिए कंगना ने क्या कहा?