दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने कहा कि क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना स्तब्ध करने वाला था क्योंकि उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से इस उम्र में संन्यास की अपेक्षा नहीं की जाती. 29 वर्ष के डिकॉक ने भारत (India) के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
बाउचर ने कहा ,‘‘इस उम्र में उनसे संन्यास की अपेक्षा नहीं थी. यह स्तब्ध करने वाला था लेकिन हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं.''
SA vs IND: अफ्रीकी दौरे पर इतिहास रचने से चूके कैप्टन कोहली
उन्होंने कहा ,‘‘उसका टेस्ट कैरियर शानदार था. यह दुखद है लेकिन हमें आगे बढना होगा. हम एक श्रृंखला खेल रहे हैं और इस मसले पर ज्यादा सोच नहीं सकते. हमें उसकी जगह टीम में आने वाले खिलाड़ियों पर फोकस करना है और उम्मीद है कि वह भी डिकॉक की तरह योगदान दे सकेंगे.''
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच
.